देवेंद्र चौहान, भोजपुर। रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज में उद्योगपतियों की मनमर्जी का खामियाजा किसानों को उठाना पड़ रहा है। यहां सागर राईस मिल से निकलने वाला गंदा पानी खेतों में छोड़ा जा रहा है, जिससे फसल बर्बाद हो रही है। वहीं शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। यह हाल केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के संसदीय क्षेत्र में हो रहा है।

लकड़ी लेने जंगल गया था पति, इधर पीठ पीछे पत्नी ने किया ऐसा काम, घर पहुंचते ही कर दी बीवी की हत्या

राइस मिल ने रात के अंधेरे में खेत में छोड़ा गंदा पानी

दरअसल, ताजा मामला भोपाल-जबलपुर नेशनल हाइवे पर स्थित सिंधी कैंम्प गांव के पास बनी सागर राइस मिल का है। यहां रात में गंदा पानी के जरिए किसान के खेत मे छोड़ दिया गया, जिससे किसान की सारी फसल खराब हो गई। हालांकि, किसान ने प्रशासन से लेकर थाने तक इसकी शिकाय भी की लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। 

शिकायत करने पर जमीन लीज पर देने या बेचने का दिया जाता है लालच

आरोप है कि राइस मिल के अधिकारी पहले किसानों के खेतो में पानी छोड़ते हैं। जब किसान इसकी शिकायत करता है तो उन्हें जमीन बेचने या लीज पर देने का प्रलोभन दिया जाता है। मजबूरी में अन्नदाताओं को अपनी जमीन ओने-पौने दामों में राइस मिलर के हवाले करना पड़ जाता है। 

पहले भी गंदा पानी छोड़कर फसल बर्बाद कर चुका है राइस मिल 

बताया जाता है कि ऐसा यह पहला मामला नहीं है जब राइस मिल से निकलने वाले गंदे पानी की वजह से किसानों को नुकसान झेलना पड़ा है। इससे पहले भी सागर राइस मिल ने किसानों के खेतों में गंदा पानी छोड़ा था, जिससे फसल चौपट हो रही थी। राइस मिल से निकलने वाली दुर्गंध से हाइवे से निकलने वाले राहगीरों समेत ग्रामीण काफी परेशान रहते हैं। 

किसान ने कहा- शिकायत करो तो गार्ड लेकर आ जाते हैं

पीड़ित किसान माखन सिंह राजपूत ने बताया, “सागर राइस मिल वाले हमें परेशान कर रहे हैं। जबरन खेत में रातों रात पानी छोड़ दिया, जिससे पूरी फसल बर्बाद हो गई। गंदा पानी छोड़ने से फसल भी नहीं उगा पा रहे हैं। मिल वाले कहते है कि जहां जाना है जाओ, शिकायत करो। अगर कुछ ज्यादा बोलो तो कंपनी वाले गार्ड लेकर आ जाते हैं। पिता और मां से भी कंपनी के सुरक्षाकर्मियों ने अभद्रता की जिसके बाद डायल 100 में शिकायत की। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सब जगह आवेदन दिया है। उसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।” 

नायब तहसीलदार ने जांच कर कार्रवाई की कही बात

वहीं, इस मामले में नायब तहसीलदार नीलेश सरवटे ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा, “हमने पटवारी को जांच के लिए कहा है। जैसे ही रिपोर्ट आएगी, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पीड़ित किसान को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा।”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m