शब्बीर अहमद, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ के 100 एपिसोड पूरे होने पर आज मध्य प्रदेश अनोखा रिकार्ड बनाने जा रहा है। पीएम नरेन्द्र मोदी के मन की बात के 100 कार्यक्रम पूर्ण होने पर देश और विदेश के 100 वक्ता एक ही मंच पर नान स्टॉप 100 घंटे तक मन की बात के विविध विषयों पर कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे।

सितंबर में दो बार MP आएंगे PM मोदी: आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण, जन आशीर्वाद यात्रा के समापन में हो सकते हैं शामिल

मध्य प्रदेश टास्क इंटरनेशनल पब्लिक रिसर्च सेंटर की ओर से रविंद्र भवन भोपाल में आज से कार्यशाला आयोजित की जाएगी। देश और विदेश के 100 वक्ता एक ही मंच पर नान स्टॉप लगातार 100 घंटे तक मन की बात के विविध विषयों पर वक्तव्य देंगे। 100 श्रोता सुनेंगे और 100 अलग अलग संकल्प लिए जाएंगे।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम जनता के बीच काफी लोकप्रिय है। इस कार्यक्रम को करीब 23 करोड़ लाेग सुनते हैं। साथ ही एक बार सुनने वालों की संख्या 100 करोड़ से भी अधिक पहुंच चुकी है। भोपाल में आयजित इस कार्यशाला को गिनीज बुक रिकॉर्ड में भी दर्ज कराया जाएगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus