शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे चुनावी माहौल गरमाते जा रहा है। इसी कड़ी में दिग्विजय सिंह के ट्वीट को लेकर सियायत शुरू हो गई है। प्रशासन ने दिग्विजय सिंह के ट्वीट को फर्जी बताया है। डीजीपी और दमोह एसपी ने मामले को लेकर ट्विटर पर लिखा- कुंडलपुर संबंधी जानकारी भ्रामक और तथ्यहीन है।
MP पुलिस की बडी कार्रवाई: 3 करोड़ का गांजा जब्त, लकड़ियों के बीच छिपाकर छत्तीसगढ़ से हरियाणा ले जा रहे थे, IG ने टीम को दिया 30 हजार का इनाम
बता दें कि कुंडलपुर को लेकर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया था। उन्होंने ट्विटर लिखा था- “आचार्य विद्यासागर महाराज जी द्वारा पल्लवित देश के सबसे भव्य मंदिर में से एक श्री दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर परिसर में कल रात्रि बजरंग दल असामाजिक तत्वों द्वारा शिवजी की पिंडी रख उत्पात शुरू कर चुके हैं. स्थिति कभी भी गंभीर मोड़ ले सकती है, यह विषय गंभीर है प्रशासन तत्काल कार्रवाई करें।”
वहीं दिग्विजय सिंह के ट्वीट के बाद दमोह जिला प्रशासन ने भी ट्वीट कर मामले में स्पष्टीकरण दिया है। जिला प्रशासन ने दिग्विजय के ट्वीट को तथ्यहीन और भ्रामक बताते हुए लिखा “हटा एसडीएम और एसडीओ पुलिस द्वारा कुंडलपुर का निरीक्षण किया गया, कुंडलपुर संबंधित ट्विटर पर दी गई जानकारी भ्रामक और तथ्यहीन है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी ट्वीट कर दमोह एसपी और कलेक्टर ने जानकारी दी।
बीजेपी ने साधा निशाना
बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर हमला बोला है। बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने ट्वीट कर लिखा- कहीं कमलनाथ जी ने चुनाव के मद्देनज़र आपको माहौल बिगाड़ने का ठेका तो नहीं दे दिया?। पहले भी आप खरगोन दंगे के वक्त बिहार की मस्जिद का चित्र साझा कर दंगे भड़काने का प्रयास कर चुके हैं। झूठी खबर फैलाने पर आपकी किरकिरी किसी से छुपी हुई नहीं है। और आज आप फिर भ्रामक खबरों को साझा कर समाज में माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
बीजेपी लीगल सेल मामले में लेगा एक्शन
वहीं इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि पहले भी कई बार दिग्विजय सिंह माहौल खराब करने की कोशिश कर चुके हैं।दिग्विजय प्रदेश में वातावरण खराब करना चाहते हैं। वो प्रदेश का विकास नहीं पचा पा रहे हैं। उनकी बौखलाहट सामने आ रही है। गलत और भ्रामक जानकारी पर राजनीति करना दिग्विजय सिंह की आदत है। बीजेपी लीगल सेल मामले में एक्शन लेगा।
होशंगाबाद सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि दिग्विजय लगातार मिथ्या जानकारी परोसने का काम करते हैं। समाज हित और राष्ट्रीय हित के लिए ऐसा ठीक नहीं है। दमोह जिला प्रशासन का आभार कि उन्होंने समय रहते माहौल बिगड़ने नहीं दिया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक