राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, बीजेपी उतनी ही तेजी के साथ अपनी तैयारियां मजबूत करने में लगी हुई है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह 26 जुलाई को शाम 6 बजे दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना होंगे। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में अमित शाह की देर रात तक क्लास चलेगी। इस बैठक में अमित शाह हारी सीटों को लेकर विशेष रणनीति बनाएंगे।
अमित शाह भोपाल दौरे पर बीजेपी के साथ चुनाव के सिलसिले में बड़ी बैठक करने वाले हैं। चुनाव का फाइनल खाका तैयार किया जाएगा। अमित शाह 26 जुलाई को शाम 6 बजे नई दिल्ली के कृष्णा मेनन सड़क मार्ग से टेक्निकल एरियल पालम से निकलेंगे। इसके साथ ही 7:40 पर उनका भोपाल आगमन होगा। वहीं 8 बजे अमित शाह एयरपोर्ट पर उतरते ही सीधे प्रदेश कार्यालय पहुंचे।
MP की सानिया सारेगामापा में बिखेरेगी सूरों का जादूः 2023 के लिए हुआ सलेक्शन, आया बधाई पत्र
वहीं अमित शाह रात 8 बजे से 11:30 तक बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैठक लेंगे। इसके बाद अमित शाह 11 बजकर 45 मिनट पर भोपाल के ताज होटल में ही रात्रि विश्राम करेंगे। 27 जुलाई को सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर होटल ताज से अमित शाह प्रस्थान करेंगे। सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। अमित शाह करीब 12 बजे दिल्ली पहुंच जाएंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक