![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
अमृतांशी जोशी, भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल यानी 26 जुलाई को भोपाल आएंगे। अमित शाह बीजेपी के टॉप लीडरशिप के साथ चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत अन्य दिग्गज नेताओं के साथ अमित शाह बैठक करेंगे।
टॉप लीडरशिप के साथ करेंगे चुनावी मंथन
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही महीने बचे है। चुनावी कुरुक्षेत्र के लिए बीजेपी अपनी रणनीति बना रही है। चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर रहेंगे। अमित शाह एमपी बीजेपी की टॉप लीडरशिप के साथ चुनावी मंथन करेंगे। इस बैठक में बीजेपी के चुनावी मुद्दे तय हो सकते हैं।
पिछली बैठक के टास्क की लेंगे रिपोर्ट
पिछले कुछ दिन से केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, अश्विन अश्विनी वैष्णव और नरेंद्र सिंह तोमर की तैयार कार्ययोजना को अमित शाह अंतिम रूप दे सकते हैं। अलग अलग समितियों के गठन के लिए तय किए गए नामों पर भी मुहर लग सकती है। इसके साथ ही अमित शाह पिछली बैठक में दिए गए टास्क की रिपोर्ट लेंगे।
एमपी प्राथमिक शिक्षक भर्ती: अभ्यर्थी अब 26 जुलाई तक कर सकेंगे शालाओं के विकल्प का चयन
कल का शाह का डे टू डे प्लान
बता दें कि, अमित शाह 26 जुलाई को शाम 6 बजे नई दिल्ली के कृष्णा मेनन सड़क मार्ग से टेक्निकल एरियल पालम से निकलेंगे। इसके साथ ही 7:40 पर उनका भोपाल आगमन होगा। वहीं 8 बजे अमित शाह एयरपोर्ट पर उतरते ही सीधे प्रदेश कार्यालय पहुंचे। अमित शाह रात 8 बजे से 11:30 तक बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैठक लेंगे। इसके बाद अमित शाह 11 बजकर 45 मिनट पर भोपाल के ताज होटल में ही रात्रि विश्राम करेंगे। 27 जुलाई को सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर होटल ताज से अमित शाह प्रस्थान करेंगे। सुबह 27 जुलाई को 10 बजकर 45 मिनट पर भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। अमित शाह करीब 12 बजे दिल्ली पहुंच जाएंगे।
शाह के दौरे से पहले पुलिस विभाग हुआ अलर्ट
अमित शाह के दौरे को लेकर पुलिस विभाग अलर्ट मोड पर है। शहर में ढाई हजार से अधिक जवान को तैनात किया गया हैं। इसके साथ ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की नजर रहेगी। वहीं बीजेपी कार्यालय और ताज होटल में नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही 3 किलोमीटर के दायरे मे ड्रोन, पैराग्लाइडर और हॉट बैलून प्रतिबंधित किया गया है। यह आदेश कल यानी 26 जुलाई से 27 जुलाई तक जारी किए गए है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/07/WhatsApp-Image-2023-07-24-at-12.52.05-PM.jpeg)
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक