शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम व पीसीसी चीफ कमलनाथ ने अनूपपुर आदिवासी पिटाई मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा, आदिवासी अत्याचार पार्टी बनती जा रही है। अगर आप आदिवासियों पर अत्याचार रोक नहीं सकते तो कम से कम मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दीजिए।

दरअसल, अनूपपुर जिले में एक युवक ने मृतक के साथी की चप्पल से पिटाई करने का वीडियो सामने आया था। पिटाई करने वाला आरोपी भाजपा युवा मोर्चा का नेता बताया जा रहा है। वहीं जब ये मामला सामने आया तो आरोपी का कहना था कि पीड़ित को सदमे से बाहर लाने के लिए उसने ऐसा किया। मामले की जानकारी लगते ही आरोपी नेता पर एससी एसटी समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

खबर का बड़ा असर: आदिवासी बुजुर्ग को चप्पल से मारने वाले बीजेपी नेता के खिलाफ मामला दर्ज, पार्टी ने भी दिखाया बाहर का रास्ता 

वहीं इसी मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- शिवराज सिंह आप यह वीभत्स वीडियो देखकर अनदेखा नहीं कर सकते। अनूपपुर जिले में एक आदिवासी व्यक्ति के शव के बगल में भारतीय जनता पार्टी का नेता दूसरे आदिवासी व्यक्ति को चप्पल से पीट रहा है। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी, आदिवासी अत्याचार पार्टी बनती जा रही है।

आखिर आप चाहते क्या हैं? जब आप आदिवासियों पर अत्याचार रोक नहीं सकते तो कम से कम मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दीजिए। पांव धोने के पाखंड से आपकी क्रूर सत्ता का प्रायश्चित नहीं हो सकता। आपने मध्य प्रदेश को न सिर्फ आदिवासी अत्याचार में नंबर वन बना दिया है, बल्कि अत्याचारों की निर्दयता में भी मध्य प्रदेश को नंबर वन बना दिया है। जिसे देखकर हमारा सिर शर्म से झुक जाता है।

Gwalior News: PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी मामले में सुनवाई, शहर में खुलेगा MP का पहला ATS, विस चुनाव की तैयारियां तेज, एयरफोर्स में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी

  • क्या आपने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को आदिवासियों पर अत्याचार करने का लाइसेंस दे दिया है?
  • कभी नेमावर में एक आदिवासी बेटी और परिवार के पांच सदस्यों को जिंदा गाड़ दिया जाता है।
  • कभी नीमच में आदिवासी युवक को वाहन से बांधकर घसीटा जाता है कि उसकी मृत्यु हो जाए।
  • कभी सीधी में आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब की जाती है। और हर बार आदिवासी पर अत्याचार करने वाला व्यक्ति या तो भाजपा का नेता होता है या उससे जुड़ा हुआ कोई व्यक्ति। शिवराज जी अब आप विदा हो जाइए ताकि मध्य प्रदेश को इस क्रूरता से मुक्ति मिले।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus