कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक है। इसी बीच बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कांग्रेस पर हमला बोला है। महिला आरक्षण बिल को लेकर उन्होंने कहा 15 महीने के कमलनाथ सरकार में हुई वादाखिलाफी का मिलेगा जवाब मिलेगा। महिला आरक्षण ही नहीं बल्की लाडली बहना योजना लाकर बीजेपी ने नारी शक्ति को बढ़ाने का काम किया है।

महिला आरक्षण बिल पर उमा भारती द्वारा प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखे जाने और ओबीसी महिलाओं को महिला आरक्षण अलग से आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण को मजबूती देने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया है।

हाथ में तिरंगा लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक VIDEO: मौके पर पुलिस बल मौजूद, जानें क्या है युवक की मांगे  

आशीष अग्रवाल ने कहा कि ऐसे और भी सुझाव जो हमारे वरिष्ठ नेतृत्व को मिल रहा है उसे पर आवश्य संज्ञान लिया जाएगा। वहीं प्रदेश प्रभारी आशीष अग्रवाल ने इस बिल को कांग्रेस द्वारा 2010 में लाए जाने वाले बयान पर जवाब देते हुए कहा कि, कांग्रेस ने क्या कुछ किया है इसको पूरा देश जनता है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी महिला आरक्षण बिल के साथ न्याय नहीं किया। वहीं भारतीय संविधान को अमेंडमेंट के नाम पर उसकी मूल भावना से खिलवाड़ करने के कांग्रेस के आरोप पर आशीष अग्रवाल ने कहा कि, यह कांग्रेस की खीज है जो काम वो बरसों से नहीं कर पाई वह भारतीय जनता ने पार्टी ने करके दिखाया है। यही वजह है कि कांग्रेस नुक्ता चीनी कर रही है।

मतदान दलों का प्रारंभिक प्रशिक्षण: EVM से चुनाव कराने की सिखाई जाएंगी बारीकियां, 15 हजार अधिकारी-कर्मचारी होंगे शामिल

आशीष अग्रवाल ने कहा कि, राम मंदिर का मुद्दा हमेशा से रहा है, जिसको बीजेपी ने सुलझाने का काम किया, धारा 370 को हटाकर हमने एक उदाहरण पेश किया महिला आरक्षण बिल हमने लाया। वहीं महिला आरक्षण बिल को लेकर मध्य प्रदेश की राजनीति पर असर को लेकर आशीष अग्रवाल ने कहा कि, सारे काम राजनीतिक फायदे के लिए नहीं किए जाते है। उन्होंने कहा महिला आरक्षण ही नहीं बल्की लाडली बहना योजना लाकर हमने नारी शक्ति को बढ़ाने का काम भी किया है।

बीजेपी की दूसरी लिस्ट तैयार, जल्द होगी जारी
विधानसभा चुनाव की बीजेपी की लिस्ट को लेकर आशीष अग्रवाल ने कहा की लिस्ट पूरी तरह तैयार है, छोटी-मोटी तैयारी बची है इसके बाद लिस्ट जारी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बार हम पूर्ण बहुमत के साथ मध्य प्रदेश में सरकार बनाने जा रहे हैं।

15 महीने के कमलनाथ शासन में हुई वादाखिलाफी
कमलनाथ के जबलपुर आगमन को लेकर आशीष अग्रवाल ने कहा कि, जिस जन आक्रोश रैली में शामिल होने कमलनाथ जबलपुर आ रहे हैं उन्हें जरूर आक्रोश देखने को मिलेगा। आशीष अग्रवाल ने कहा कि, कांग्रेस ने वादा करने के बाद भी अभी तक जो काम नहीं किए है उनका आक्रोश भी उन्हें देखने मिलेगा। साथ ही 15 महीने की कमलनाथ सरकार के समय जो भ्रष्टाचार और जनता से वादा खिलाफी हुई है इस बात को लेकर भी उन्हें इस रैली में जनता का आक्रोश देखने को मिलेगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus