शिखिल ब्यौहार, भोपाल। दिल्ली के बाद अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की हवा अब खराब होने लगी है। पिछले 18 दिनों में यहां वायु प्रदूषण दुगना हुआ है। पिछले 72 घंटे में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 200 के पार पहुंच गया है। राजधानी में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 249 दर्ज किया गया, जो पिछले सप्ताह 149 मीडियम श्रेणी में था। एक्यूआई के बढ़े हुए स्तर से बच्चों और बुजुर्गों पर बुरा असर पड़ सकता है।
दिवाली से पहले भोपाल में वायु प्रदूषण बढ़ने लगा हैं, यहां रात के वक्त तापमान घटने से AQI और बढ़ रहा है। जिससे सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। वहीं शहर में हवा में प्रदूषण की मात्रा जांचने के लिए तीन अलग-अलग स्थान पर ऑटोमेटिक सेंसर लगाए गए हैं। जिससे AQI यदि 50 के अंदर हुआ तो ही हवा शुद्ध मानी जाती है।
दिवाली के पहले AQI खराब होने से चिंता बढ़ गई है। बतादें कि, प्रदूषण का स्तर गाड़ियों के धूंआ, धूल और कई अन्य तरह के धुएं की वजह बढ़ रहा है। AQI 0-50 के बीच होता है तो हवा को शुद्ध माना जाता है। वहीं AQI 51-100 के बीच होने पर क्वॉलिटी संतोषजनक माना जाती है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक