अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रातीबड़ इलाके से पिछले दिनों सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया था। इसके बाद से लगातार इस मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब मामले में आरोपियों के तार दुबई, मलेशिया, नेपाल से जुड़े हैं। आरोपियों ने इंटरनेशनल रोमिंग कॉल का इस्तेमाल कर देश के अलग अलग शहरों के STD कोड यूज़ कर भूपेंद्र को कॉल किए थे।
रातीबड़ केशव विहार कॉलोनी में रहने वाले भूपेंद्र विश्वकर्मा ने सामूहिक आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार साइबर जालसाज ने पुलिस की पूछताछ में कई अहम खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि, अरोपियों के तार दुबई, मलेशिया और नेपाल से जुड़े हुए हैं। आरोपियों ने अलग-अलग सरवर का इस्तेमाल किया था। इतना ही नहीं आरोपियों ने भूपेंद्र के मोबाइल लैपटॉप को भी वही से हैक किया था।
पुलिस ने आगे बताया कि, आरोपी इंटरनेशनल रोमिंग कॉल का भी इस्तेमाल करते थे। आरोपियों ने देश के अलग-अलग शहरों के एसटीडी कोड यूज़ किया है। इसके साथ ही पकड़े गए आरोपी मोहम्मद खलील ने खुद को निर्दोष साबित करने के लिए पुलिस को गलत जानकारी देकर गुमराह करने की भी कोशिश की थी।
पुलिस ने बताया कि, आरोपी मोहम्मद खलील से रिमांड के दौरान हुई पूछताछ में अन्य साथी आरोपियों की जानकारी गलत निकली। आरोपी ने पुलिस से यह भी कहा कि वह नहीं जानता मास्टर माइंड कौन है। पुलिस ने बताया कि, वॉट्सऐप कॉल के माध्यम से गिरोह के सरगना उससे संपर्क में रहते थे। अब पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक