इंदौर। मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव(Vidhan Sabha Elections) को लेकर सियासत तेज हो गई है। इसी बीच इंदौर में प्रियंका गांधी की सभा को लेकर भाजपा ने कांग्रेस से सवाल पूछना शुरू कर दिए हैं। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता गोविंद मालूम ने प्रियंका गांधी से पति बॉर्डर पर आरोप लगे सरकारी जमीन की धोखाधड़ी जैसे मामले के साथ 5 सवाल पूछे है। वहीं कांग्रेस ने पलटवार कर सरकार पर हमला बोला है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गोविंद मालूम ने कहा कि, इंदौर में प्रियंका गांधी की सभा होनी है, मैं उनसे 5 सवाल पूछना चाहता हूं। जिसमें से एक को उनके पति बॉर्डर पर आरोप लगा है कि उन्होंने सरकारी जमीन की धोखाधड़ी की है उस मामले में क्या हुआ? इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश में दिया गया नारा लड़की हूं लड़ सकती हूं यह नारा मध्य प्रदेश में क्यों नहीं दिया?

केंद्रीय मंत्री के बेटे का कथित वीडियो वायरल: करोड़ों रुपए के लेनदेन का कांग्रेस ने लगाया आरोप, BJP ने बताया षड्यंत्र

वहीं इन सभी सवालों को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि, बीजेपी की सरकार है, बीजेपी कार्रवाई क्यों नहीं करती आरोप लगाते हैं और अगर आप सही है तो बीजेपी की सरकार है कार्रवाई करें। लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा प्रियंका गांधी ने पूरे देश की लड़कियों के लिए दिया था। महिला शक्ति का लगातार कांग्रेस सम्मान करती है लेकिन बीजेपी के नेता जिन पर बलात्कार के मामले दर्ज हैं उनसे क्या बीजेपी अब उन महिलाओं को न्याय दिला पाएगी? पश्चिम बंगाल में कैलाश विजयवर्गी पर दर्ज बलात्कार का मामला दर्ज है उसे मामले में क्या बंगाल की महिलाओं को न्याय मिल पाएगा? इसी तरीके के बीजेपी के कई नेता है जिन्होंने महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न की घटना को अंजाम दिया है। लेकिन महिलाओं को अब तक न्याय नहीं दिला पाई यह वही पार्टी है जो महिलाओं को सशक्त बनाने की बात करती है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus