राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में हुई पटवारी परीक्षा घोटाले को लेकर अब बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने हो गए है। बीजेपी के विधि प्रकोष्ठ ने कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा के खिलाफ भोपाल की क्राइम ब्रांच में शिकायत की है। मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने पटवारी परीक्षा को लेकर एक वीडियो ट्वीट किया था। वहीं भाजपा ने इस वीडियो को झूठा बताया है। बीजेपी विधि प्रकोष्ठ ने शिकायत में मिश्रा के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की मांग की गई है।

MP: जीतू पटवारी के बाद अब कांग्रेस जिला पंचायत अध्यक्ष समेत 8 लोगों को एक-एक साल की सजा, कोर्ट ने सभी को पाया दोषी

मध्य प्रदेश में हुई पटवारी परीक्षा घोटाले में लगातार सियासत हो रही है। मध्यप्रदेश में हुई पटवारी की परीक्षा में कांग्रेस ने गड़बड़ी के आरोप लगाए थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 के रिजल्ट पर सवाल उठाते हुए गड़बड़ी का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि, व्यापमं का नाम बदलने से घोटाले बंद नहीं होते, कार्रवाई करनी पड़ेगी।

MP-CG, राजस्थान और तेलंगाना में अकेले चुनाव लड़ेगी बसपा: मायावती ने किया बड़ा ऐलान, किसी दल से नहीं करेंगे गठबंधन

इसके साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 के रिजल्ट पर सवाल खड़े किए थे। इसके साथ ही उन्होंने पटवारी और अन्य भर्ती के पदों पर गड़बड़ी के आरोप लगाए थे। इसके साथ ही टॉपर की लिस्ट जारी कर सबल पूछा सवाल था कि, 10 में से 7 टॉपर ग्वालियर के NRI कॉलेज के कैसे आए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus