राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही वक्त बचा है। ऐसे में चुनावी तैयारियों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस अपनी अपनी रणनीति को मजबूत करने में लगी है। वहीं मप्र की धरती पर मिट्टी की राजनीति शुरू हो गई है। बीजेपी ने मिट्टी के बहाने एक मेगा प्लान तैयार किया है। विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हर गांव से मिट्टी इकट्ठा करके बीजेपी संकल्प लेगी कि हमें भारत का विभाजन स्वीकार नहीं है। वहीं कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि अब मिट्टी भी बेच देंगे।
विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने प्रदेश की मिट्टी में सत्ता का बीज अंकुरित करना शुरू कर दिया है। चुनाव को लेकर बीजेपी ने प्रदेश के 52 हजार गांव से मिट्टी इक्ट्ठा करने का फरमान जारी किया हैं। मिट्टी को लेकर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि, बीजेपी कार्यकर्ता गांव-गांव से मिट्टी इकट्ठा करेंगे। इसके साथ ही यह संकल्प भी लेंगे कि भारत का विभाजन हमें स्वीकार नहीं है। कहा भगत सिंह जहां जन्मे थे, वह भूमि हमारी होना चाहिए।
रामेश्वर शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी ने जहां वंदेमातरम गाया था, वह भूमि हमारी होना चाहिए। हमें विभाजन बर्दाश्त नहीं है। लाहौर और कराची की भूमि भी हमारी है। हम अखंड भारत का संकल्प लेंगे। उन्होंने कहा कि सत्ता लोलुपता के कारण भारत का विभाजन हुआ था। हमारे नेताओं की भूल के कारण बंगाल हमसे अलग हुआ था। पर अब ऐसा कुछ नही होंगे देंगे।
मिलकर रहना है तो मातृभूमि की वंदना करें
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि सबको मिलकर रहना है तो मातृभूमि की वंदना करते रहिए। स्वतंत्रता दिवस पर सबसे अपील है कि देश के अंदर रहो। खूब नमाज पढ़ो, खूब ईद मनाओ, भारत माता की जय-जयकार करो। वहीं उज्जैन के मामले में तंज कसते हुए कहा शंकरजी की सवारी पर थूकोगे तो छत सुरक्षित नहीं रहेगी। पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाओगे तो जमीन में गाड़ दिए जाओगे। सबको मिलकर रहना है तो मातृभूमि की वंदना करते रहिए।
MP में दिल्ली CBI ने मारा छापा: रिटायर्ड बैंक अधिकारी के बंगले पर दी दबिश, सर्चिंग जारी…
आदर-फादर सब सुधर जाएं
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने इंदौर की घटना को लेकर कहा कि बाइबल के प्रति, कुरान के प्रति सम्मान चाहते हो, तो रामायण, गीता, हनुमान चालीसा, गुरु ग्रंथ साहब का सम्मान करना पड़ेगा। कहा हनुमान चालीसा पढ़ने से हनुमान जी का कुछ नहीं बिगड़ेगा। लेकिन हनुमानजी का मुद्गल जिस दिन उठ गया उस दिन पता नहीं चलेगा।
अब मिट्टी भी बेच देंगे- कांग्रेस
बीजेपी की ‘गांव-गांव से इकट्ठा करेंगे मिट्टी’ प्लानिंग पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के लिए एकत्रित किया गया लोहा बेच दिया गया और अब मिट्टी भी बेच देंगे। कहा आजादी से पहले 1905 में बंगाल का बंटवारा हुआ। 1910 में कांग्रेस ने बंगाल को फिर एक किया। कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बंगाल का बंटवारा कराया। बंगाल बंटवारे के आर्किटेक्ट श्यामा प्रसाद मुखर्जी थे। इसके आगे कहा कि गांधी कह रहे थे मेरी लाश से होकर भारत का बंटवारा होगा पर जनसंघ के लोग और जिन्ना मिलकर लाश निकाल रहे थे। यह क्या करेंगे अखंड भारत की बात।
कांग्रेस को सत्ता जाने का सदमा
बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कांग्रेस के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि, कांग्रेस को मिट्टी से कोई लेना-देना नहीं, लेकिन कांग्रेस को सत्ता जाने का सदमा लगा हुआ है। इसलिए कांग्रेस अब मिट्टी को लेकर राजनीति कर रही है। बीजेपी देश की मिट्टी से जुड़ी हुई थी, जुड़ी हुई है और आगे भी जुड़ी रहेगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक