भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलकर शाम को भोपाल दौरे पर आए थे। विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने भाजपा के प्रमुख नेताओं के साथ एक बड़ी बैठक की थी। इस बैठक में उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने सभी नेताओं को एकजुट होकर चुनाव लड़ने की नसीहत भी दी। अमित शाह की दौरे के बाद BJP ने बीजेपी ऑफिस में एक बड़ी बैठक रखी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि उनके मार्गदर्शन में 2023 और 2024 के चुनावों में इतिहास रचेंगे।
इस बैठक में BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, हितानंद शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शामिल हुए। इसके साथ ही कैलाश विजयवर्गीय भी बीजेपी के ऑफिस में हो रही बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में विजय संकल्प अभियान के साथ विधानसभा चुनाव में नेताओं की जिम्मेदारी पर चर्चा हुई।
वहीं केंद्रीय मंत्री अमित शाह के दिए गए निर्देश को लेकर आगामी रणनीति पर मंथन किया गया हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विजय संकल्प यात्रा का रोड मैप तैयार किया जा रहा है। यात्रा प्रभारी के रूप के बड़े नेताओं की भी जिम्मेदारी तय हो सकती है।
कल अमित शाह की बैठक के बाद आज बीजेपी की फॉलोअप मीटिंग हुई। इस बैठक में विजय संकल्प अभियान को लेकर हुआ विचार मंथन हुआ। इसके साथ ही बैठक के यात्रा का रोड मैप भी बनाया गया। केंदीय संगठन और प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव प्लान पर मोहर लगाएंगे। अब 15, 16 और 17 जुलाई को फिर बीजेपी में बड़ी बेठक होगी।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान
अमित शाह के भोपाल दौर के बाद बीजेपी ने आज बैठक की थी। यह बैठक 12 बजे शुरू हुई थी। वहीं इस बैठक से निकलकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि, कल हमें अमित शाह का मार्गदर्शन मिला हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजनीति के आधुनिक चाणक्य है अमित शाह। शाह के विजय संकल्प मंत्र पर बीजेपी का कार्यकर्ता चल रहा हैं। 2023 के साथ 2024 के चुनावों में इतिहास रचेंगे। वीडी शर्मा ने दावा करते हुए कहा कि माइक्रोमैनेजमेंट के साथ सभी 230 विधानसभा जीतेंगे।
राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बयान
अमित शाह की हुई बैठक को लेकर बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बयान देते हुए कहा कि राष्ट्रीय नेताओं से सीखने को मिलता है। इनका चुनाव लड़ने का एक लंबा अनुभव होता है। अमित भाई के साथ कल हम लोगों की बैठक हुई है। नई ऊर्जा का संचार हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने कल विजय का संकल्प भी लिया है। इस बार दो तिहाई बहुमत से ज्यादा पर सरकार बनेगी।
मकान पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद VIDEO: जमकर चले लाठी-डंडे, घटना में एक युवक घायल
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का बयान
बैठक को लेकर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि, चुनावी दृष्टि से एक्ससाइज करनी पड़ती है। विजन डॉक्यूमेंट और चुनाव अभियान समेत कई विषयों पर हो विचार मंथन हुआ। इसके साथ ही उन्होंने विजय संकल्प यात्रा को लेकर कहा कि बड़े स्तर पर बना रहा प्लान जल्द सार्वजनिक होगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक