राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में होने वाली विपक्षी गठबंधन की रैली पर भारतीय जनता पार्टी ने तंज कसा है। बीजेपी ने कहा कि यह बेमेल घमंडी ठगबंधन है। संयुक्त रैली करेंगे लेकिन एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।
एक-दूसरे को ठगने में लगा है ठगबंधन- बीजेपी
भाजपा प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने राजधानी में होने वाली विपक्षी गठबंधन की रैली पर तंज कसते हुए कहा कि यह एक-दूसरे को ठगने में लगे हैं। यह बेमेल घमंडी ठगबंधन है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संयुक्त रैली करेंगे लेकिन एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। इनके अपने-अपने प्रत्याशी और अपने-अपने एजेंडे हैं। इनके न दल मिले हैं न दिल मिले हैं। इनका एकमात्र उद्देश्य सनातन का अपमान करके सत्ता हासिल करना है।
आपको बता दें कि शरद पवार के दिल्ली स्थित आवास पर बुधवार यानी 13 सितंबर को ‘इंडिया’ गठबंधन के समन्वय समिति की पहली बैठक हुई। जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों में रैलियां करने का फैसला लिया है। जिसकी पहली रैली अक्टूबर के पहले हफ्ते में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में होगी।
कांग्रेस के संगठन महासचिव और समन्वय समिति के सदस्य केसी वेणुगोपाल ने बताया कि भोपाल की रैली महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ होगी। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के तालमेल को जल्द अंतिम रूप दिया जाएगा। वहीं सरकार पर जातिगत जनगणना कराने का दबाव बनाया जाएगा। समिति की अगली बैठक संसद के विशेष सत्र के बाद हो सकती है। इसमें चुनाव रणनीति और साझा कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने को लेकर चर्चा होनी की उम्मीद है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक