शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस पर सीएम हाउस में सूर्य नमस्कार किया. इसके बाद सीएम ने प्रदेश के युवाओं के नाम एक वीडियो संदेश भी जारी किया है, जिसमें सीएम ने कहा है कि सूर्य नमस्कार और योग स्वास्थ्य शरीर और कार्य क्षमता के विकास में उपयोगी है. मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और परिवारजनों से आह्वाहन करते हुए कहा कि सभी लोग घर पर ही सूर्य नमस्कार करें. सीएम ने कहा कि  #SuryaNamaskarInMP हैशटेग का प्रयोग कर सोशल मीडिया पर सूर्य नमस्कार के वीडियो अपलोड करें.

एमपी में कोरोना LIVE: सागर में युवक की मौत, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में मिले 3639 कोरोना मरीज, ग्वालियर में मिला ओमिक्रॉन संक्रमित डीआरडीई वैज्ञानिक

मंत्री तुलसी सिलावट और कमल पटेल ने किया सूर्य नमस्कार

प्रदेश के जल संसाधन मंत्री और हरदा के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने कृषि मंत्री कमल पटेल के साथ सर्किट हाउस परिसर हरदा में सूर्य नमस्कार किया. दोनों मंत्रियों ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर श्रद्धापूर्वक पुष्पांजलि भी अर्पित की. साथ ही लोगों से घर में ही सूर्य नमस्कार करने की अपील है. उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए रोग-प्रतिरोधक क्षमता का बेहतर होना बहुत जरूरी है. सूर्य नमस्कार करने से शरीर स्वस्थ रहता है.

NSUI कार्यकर्ताओं ने किया सूर्य नमस्कार

वहीं स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के मौके पर भोपाल में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने भी सूर्य नमस्कार किया. कार्यकर्ताओं ने  कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कांग्रेस दफ्तर के सामने सूर्य नमस्कार किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद जी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.

 सामूहिक सूर्य नमस्कार पर कोरोना का साया

हर साल स्कूलों में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर 12 जनवरी को सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. लेकिन, इस साल कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सामूहिक सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम नहीं किया गया. सीएम शिवराज ने बच्चों से अपील करते हुए कहा कि मैं भी प्रतिदिन सूर्य नमस्कार और प्राणायाम करता हूं. आप भी घर पर रहकर ही सूर्य नमस्कार के साथ प्राणायाम भी करें. सूर्य नमस्कार से शरीर स्वस्थ रहता है औरमानसिक स्वास्थ्य के लिए भी सूर्य नमस्कार बहुत लाभदायक है.

स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 12 बजे भोपाल के पॉलीटेक्निक चौराहे पर स्थित स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद दोपहर 1 बजे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल पहुंचकर सीएम शिवराज रोजगार दिवस के अवसर पर स्वरोजगार योजनाओं के तहत हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति, वितरण करेंगे. साथ ही सीएम हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद भी करेंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus