शब्बीर अहमद, भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को स्वछांजलि देते हुए नरेला विधानसभा के वार्ड 70 में नागरिकों के साथ श्रमदान किया। मंत्री सारंग ने नागरिकों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। वहीं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि आज मुझे गर्व है कि गांधी जी के सपने को जमीन पर स्वच्छता को उतारने का काम हर प्रकार से प्रधानमंत्री मोदी ने किया है।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने आज स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मंत्री सारंग ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर देशभर में स्वच्छता और स्वस्थ बनाने के लिए श्रमदान किया जा रहा है। पीएम मोदी ने हर समय राष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए सन्देश दिया है।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने नागरिकों से आज सुबह 10 बजे स्वच्छ भारत के रूप में एक स्वच्छता पहल ‘श्रमदान’ में शामिल होने का आग्रह किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान” की अपील के बाद आज देशव्यापी स्वच्छता अभियान मनाया जा रहा है।
स्वच्छता अभियान पर बोले वीडी शर्मा
वहीं स्वच्छता अभियान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का भी बयान समाने आया है। वीडी शर्मा ने कहा कि स्वच्छता का अभियान स्वच्छता ही सेवा के संकल्प के साथ पीएम नरेंद्र मोदी के आह्नन पर आज एक घंटे स्वच्छता के भाव से देशभर की जनता जनार्दन और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता लगे हैं। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री के साथ एवं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्नन पर आज पूरे देश के अंदर स्वच्छता को लेकर लोग लगे हैं।
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि आज मुझे गर्व है कि गांधी जी के सपने को जमीन पर स्वच्छता को उतारने का काम हर प्रकार से प्रधानमंत्री मोदी ने किया है। प्रधानमंत्री मोदी के सकल्प को देश की 140 करोड़ जनता ने BJP के एक-एक कार्यकर्ता ने अपने जीवन का मिशन बनाकर अपने व्यवहार में उतारने का काम किया है।
शर्मा ने कहा कि स्वच्छता अभियान को लाकर भारत को स्वच्छ बनाने का काम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हो रहा है। इसके कारण से एक नहीं कई पैरामीटर पे हेल्थ इंडेक्स के अंदर भी आज ये रिपोर्ट कहती है कि अभियान के कारण प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से भारत के अंदर स्वच्छता नही होने के कारण से बीमारियों फैलती हैं। आज उन सारी बीमारियों से बचने का काम स्वच्छता अभियान के द्वारा किया जा रहा है।
वीडी शर्मा ने कहा, PM मोदी को हम धन्यवाद करते हैं और देश को आज पूरी दुनिया जो भारत को गंदा भार,त खेती थी आज स्वच्छ भारत बनकर सामने है। आम जनता जनार्दन इसे अपने व्यवहार में लाने का काम कर रही है। गांव से लेकर शहरों तक छोटी बस्तियों तक हमारी माताओं बहनों को जो परेशनियां होती थी, स्वच्छता अभियान में तहत प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे भारत में 13 करोड लोगों को शौचालय उपलब्ध कराकर माताओें और बहनों को सम्मान के साथ स्वच्छता अभियान को ताकत दी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक