शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में बीते कुछ समय से ड्रग्स कांड और लव जिहाद जैसे बड़े कांड का खुलासा हुआ है। जिसके बाद कई पीड़िताओं ने इसकी शिकायत कर इसका शिकार बताया। लेकिन इन घटनाओं के बावजूद नाइट कल्चर और देर रात तक पब में नशा और अय्याशी के मामले थम नहीं रहा है। इसी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसके बाद युवाओं की सजगता और पुलिस की सतर्कता की हकीकत सामने आई है।

जुए के अड्डे पर छापे के बाद 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, लाखों की नकदी बरामद कर मामला कर लिया था सेटल, अब गिरी गाज

दरअसल, सोशल मीडिया पर भोपाल स्थित आईबेरी पब का वीडियो सामने आया है। क्लब में युवाओं ने शराब के नशे में 200 और 500 रुपए के नोट उड़ाए और उसे कुचलते हुए डांस किया। वीडियो में देखा जा रहा है कि किस तरह लड़के और लडकियां बड़ी संख्या में देर रात तक पार्टी कर रहे हैं। साथ ही जमीन पर पड़े नोट पर नाच रहे हैं।

MP में ड्रग माफियाओं पर पुलिस का शिकंजा: सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े, करोड़ों का नशा जब्त

इस मामले पर पुलिस की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। लेकिन वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। लव जिहाद और ड्रग्स मामले के बाद भी देर रात तक क्लब कैसे संचालित हो रहे हैं? वहीं क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस की सख्ती के बाद भी क्लब कल्चर थम क्यों नहीं रहा है? अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन इन सवालों के जवाब ढूंढकर रोकथाम कैसे लगाने में सफल होती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H