राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही वक्त बचा है। बीजेपी ने अपनी रणनीति मजबूत कर ली है। इसी बीच रक्षाबंधन से पहले सीएम शिवराज लाडली बहनों को तोहफा देने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह 26 अगस्त को लाडली बहना सम्मेलन में इसकी घोषणा कर सकते हैं।

पूर्व डकैत मलखान सिंह, पूर्व DEO और जिपं सदस्य कांग्रेस में शामिल: कमलनाथ और गोविंद सिंह ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

सीएम शिवराज सिंह ने विकास पर्व में कई लोकार्पण और भूमिपूजन किया है। इसी बीच कई योजनाएं भी लागू की है। सीएम शिवराज रक्षाबंधन के पहले प्रदेश की लाडली बहनों को तोहफा भी दे सकते हैं। 26 अगस्त को होने वाली लाडली बहना सम्मेलन को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अफसर को दिशा-निर्देश दे चुके हैं।

World Tribal Day पर सियासत: कमलनाथ बोले- कांग्रेस ने आदिवासियों को हक दिलाया, विदेशी बताना अपमान, वन संरक्षण बेहतर तरीके से कर सकते हैं आदिवासी, ‘वन की बात’ कार्यक्रम होना चाहिए

सीएम शिवराज सिंह ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए लाडली बहना सम्मेलन बुलाने की तैयारी की है। सम्मेलन में लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं। योजना में देने वाली राशि 1000 से बढ़ाकर 1250 रुपए होने की उम्मीद है।

बता दें कि सीएम शिवराज सिंह ने भविष्य में लाडली बहनों को 3000 प्रतिमा देने की घोषणा की थी। इसके साथ ही 1 हजार के बाद 1250, फिर 1506, फिर 1750, फिर 2006, फिर 2250 से 2500, फिर 2750, फिर 3000 प्रतिमा करने की घोषणा कर सकते हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus