शिखिल ब्यौहार, भोपाल। गणेश चतुर्थी में विराजे प्रथम पूज्य कहे जानें वाले भगवान श्रीगणेश आज विदा होंगे। राजधानी भोपाल में 6 हजार से अधिक बड़ी मूर्तियों का विसर्जन होगा। वहीं विसर्जन को लेकर नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली हैं। खटलापुरा, रानी कमलापति घाट और भदभदा को बड़ा विसर्जन सेंटर बनाया गया हैं।
आज भगवान गणेश विदा होंगे, ऐसे में घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था बड़ी चुनौती रहेगी। वहीं विसर्जन को लेकर नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी करली है। दतिया में हुए डूब कांड के बाद प्रशासन अतिरिक्त सावधानियों के साथ मुस्तैद है। भोपाल में एक दर्जन स्थान पर बड़ी मूर्ति विसर्जित की जाएगी, वहीं 200 फीट की मूर्तियों को क्रेन और मशीनों से विसर्जन किया जाएगा।
MP सड़क हादसाः बाइक सवार दो युवक देर रात हादसे के शिकार, एक मौत, एक गंभीर
खटलापुरा, रानी कमलापति घाट और भदभदा को बड़ा विसर्जन सेंटर बनाया गया है। जहां 150 से अधिक क्रतिम कुंड में छोटी मूर्तियां विसर्जन विसर्जित की जाएगी। 2 हजार से ज्यादा अमला अलग अलग घाट और जुलूस रोड मैप पर तैनात है। वहीं सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। साथ ही किसी को भी वाटर बॉडी में उतरने की इजाजत नहीं दी गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक