राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। यूपी की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी शुक्रवार को कांग्रेस ने ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ अभियान का आगाज किया था. भोपाल में महिला कांग्रेस ने पीसीसी कार्यालय में हनुमान चालीसा का पाठ कर अभियान की शुरुआत की गई. अब कांग्रेस का यह अभियान विवादों में आ गया है. बीजेपी (BJP) ने महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों पर चप्पल-जूते पहनकर हनुमान चालीसा पाठ करने का आरोप लगाया है.

ऑन द स्पॉट कर दी कई बड़ी घोषणाएं: सीएम शिवराज ने ओला प्रभावित फसलों का लिया जायजा, कार की छत पर खड़े होकर सुना किसानों का दर्द

बीजेपी की प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा ने ट्विटर (Twitter) पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि महिला कांग्रेस की बगुला भक्ति आज सामने आ गई है. चप्पल-जूते पहन कर जो हनुमान चालीसा का पाठ किया है, ये न केवल हिंदुओं का अपमान है, अपितु सम्पूर्ण सनातन संस्कृति का घोर अपमान है. आगे नेहा बग्गा ने लिखा है कि मुझे दुख है कि कांग्रेस का स्तर इतना गिर गया कि सत्ता के लोभ में कांग्रेस नेता लगातार हिंदुओं का अपमान कर रहे हैं.

Game पर ‘फायर’ सरकार! ऑनलाइन गेम के सख्त होंगे नियम, इन 4 राज्यों के कानूनी मसौदे का अधिकारी करेंगे रिव्यू, जल्द बनेगा कानून

वहीं भोपाल के संस्कृति बचाओ मंच ने भी इस पर आपत्ति दर्ज कराई है और पीसीसी चीफ से जूते पहनकर हनुमान चालीसा पढ़ने वालों पर कार्रवाई की मांग की है. मंच संयोजक चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि हमने पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ से मांग की है कि जूते पहनकर हनुमान चालीसा का पाठ करने वालों को पार्टी से निकालें. धर्म का अपमान सहन नहीं किया जाएगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus