शिखिल ब्यौहार,भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सियासत तेज हो गई है। इसी कड़ी में कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक, सुरेंद्र राजपूत और प्रदेश मीडिया विभाग अध्यक्ष केके मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पार्टी इन चुनाव तारीखों का स्वागत करती है। रागिनी नायक ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की जनता कह रही है कमल का फूल हमारी सबसे बड़ी भूल है।
मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले है। इसी बीजेपी प्रदेश मीडिया विभाग अध्यक्ष केके मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा चुनाव आयोग और अधिकारी आने वाले दिनों में ईमानदारी से चुनाव में काम करेंगे ये हमारी आशा है। वहीं प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार ने 18 साल में 25 हजार झूठी घोषणाएं की हैं।उन्होंने कहा प्रदेश सरकार से घोषणाओं का ब्यौरा मांगा जाएं। एमपी का ये चुनाव विजन वाले कमलनाथ और टीवी वाली सरकार के बीच होगा। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा 3 तारीख को कमल की ही सरकार बनेगी लेकिन कमल कमलनाथ का होगा।
पुलिस हिरासत में SDM निशा बांगरे: झड़प में डिप्टी कलेक्टर के कपड़े फटे, लगाए कई गंभीर आरोप
रागिनी नायक ने बीजेपी पर साधा निशाना
राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा प्रदेश की जनता कह रही है कमल का फूल हमारी सबसे बड़ी भूल। उन्होंने कहा वीडी शर्मा कह रहे हैं कमल के फूल की दिवाली होगी लेकिन जनता इनके फूल का दिवाली पर दिवाला निकाल देगी। अब बारी गुलाब के फूल की है कमल का समय हो चुका है। बीजेपी अब इंटरनल सर्वे में ये पता लगा रही है की सबसे कम वोट से कौन हार रहा है। रागिनी नायक ने कहा मध्यप्रदेश में हवा का रुख बदल चुका है। अब जनता मध्यप्रदेश में तख्ता पलट के लिए उतावली है। हमे विश्वास हैं की चुनाव आयोग निष्पक्षता की हर कसौटी पर खरा उतरेगा।
निशा बांगरे की गिरफ्तारी पर बोली रागिनी
निशा बांगरे की गिरफ्तारी को लेकर रागिनी नायक ने कहा केवल अपना त्याग पत्र देने के लिए एक आदिवासी डिप्टी कलेक्टर को पुलिस के डंडे खाने पड़ रहे हैं, उनके कपड़े फाड़ दिए गए। ये सरकार तानाशाही की पराकाष्ठा पर पहुंच गई है। बाबा साहब की तस्वीर तक को भी फाड़ दिया गया। निशा बांगरे के कहा 18 साल में प्रदेश में संविधान को लगातार तार तार किया गया है। युवाओं की नौकरियों में घोटाला कर दिया जाता है, आदिवासियों पर पेशाब कर दिया जाता है। आज हद यहां तक हो गई की बाबा साहब की फोटो फाड़ दी गई। उन्होंने कहा जनता के सुख चैन को ये सरकार खा गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक