अमृतांशी जोशी, शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर कोरोना (Corona) संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। बीते 24 घंटे में 26 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। सबसे अधिक राजधानी भोपाल (Bhopal) में 14 मरीज मिले है। वहीं बीजेपी सांसद रोडमल नागर (BJP MP Rodmal Nagar) भी कोरोना संक्रमित पाए गये है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर हॉस्पिटल में चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है। मॉकड्रिल (Mockdrill) को लेकर अस्पताल तैयारियों में जुट गए है।
एमपी कोरोना अपडेट
प्रदेश में एक बार फिर कोरोना वायरस अपने पैर पसारने लगा है। पिछले 24 घंटे के अंदर 26 नए मामले सामने आए है। जिसमें सबसे ज्यादा 14 मरीज भोपाल से मिले है। वहीं इंदौर से 5, जबलपुर से 4 और ग्वालियर से 3 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसके बाद राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई। प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज 101 है। पॉजिटिविटी रेट 1.7 है। लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।
बीजेपी सांसद को हुआ कोरोना
राजगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रोडमल नागर कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) निकले है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी दी है। इसके साथ ही सांसद ने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की है।
कोरोना के बढ़ते मरीजों को लेकर अलर्ट
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मरीज को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। मॉकड्रिल को लेकर अस्पताल तैयारी कर रहे है। ऑक्सीजन प्लांट, बेड, दवाइयों की व्यवस्था को लेकर अब सरकारी अस्पतालों में चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है। JP अस्पताल अधीक्षक राकेश श्रीवास्तव ने कहा सबका वैक्सीनेशन काफी बेहतर तरीके से हुआ है। इसलिए इस बार कोरोना से कोई डर नहीं है, लेकिन फिर भी सेफ़ साइड के लिए सारी व्यवस्था संपूर्ण तरीके से की जा रही है। सरकार की तरफ से टेस्टिंग बढ़ाने के भी आदेश है।
प्रदेश में कोरोना के बढ़ रहे मामले- स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने माना है कि कोरोना के केसेस बढ़ रहे है। इसे देखते हुए विभाग ने सभी जिला चिकित्सालयों और जिलों में अलर्ट जारी किया है। मंत्री प्रभु राम ने बताया कि पूरा स्वास्थ्य अमला लगातार अलर्ट पर हैं। सभी से अपील की जा रही है कि सतर्कता बरतें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। विभाग भी लगातार निगरानी बनाए रखा है। इस महीने 10 और 11 तारीख को मॉकड्रिल होगा। जिसमें सभी व्यवस्थाएं संपूर्ण रूप से चेक की जाएंगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक