अजय शर्मा,भोपाल। देशभर में इन दिनों दीपावली को लेकर तैयारियां जोरों पर है। त्योहार को देखते हुए मिलावट कारोबारी भी सक्रिय हो गए हैं। त्योहारी सीजन में कई मिठाई विक्रेता मिलावटी मावे से बनी मिठाइयां बेचते है। अगर आप भी मिठाई खरीदने जा रहे है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है।

दरअसल मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में त्योहार से पहले 60 से 70 क्विंटल नकली मावा जब्त किया है। ग्वालियर से दो ट्रक में भरकर नकली मावा भोपाल में व्यापारियों को बेचने लाया जा रहा था। इस दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने बैरसिया रोड पर दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है।

ऑटो चालक की कोड़े से पिटाई का VIDEO: शहर के बीच चौहारे पर युवक ने दी ‘तालिबानी सजा’, तमाशबीन बने रहे लोग

सूचना मिलने के बाद खाद्य विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जहां चलित लैब यानी मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब के जरिए मावे की जांच की जा रही हैं। फिलहाल पुलिस और खाद्य विभाग नकली मावे को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Video: पूरा चाहिए 10 हजार, कम हुआ अगर पैसा, तो रूक जाएगा काम, किसान से रिश्वत लेते पटवारी का वीडियो वायरल, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने करप्शन को लेकर सभी डीजीपी, आईजी, एसपी और कलेक्टर्स से जीरो टॉलरेंस की बात कही थी। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को करप्शन पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus