अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे निर्वाचन आयोग के लिए चुनौती बढ़ते जा रही है। इस बीच निर्वाचन पदाधिकारी को सूचना मिली की बूथ लेबल ऑफिसर यानी BLO के नाम से वोटर्स को सोशल मीडिया के जरिए फर्जी बीएलओ ऐप डाउनलोड करा कर उनके साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं।

चुनाव के काम में जुटे निर्वाचन आयोग के लिए साइबर ठग चुनौती बन रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बूथ लेवल ऑफिसर यानी BLO के नाम पर वोटर्स के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। यह धोखाधड़ी सोशल मीडिया के जरिए फर्जी BLO ऐप डाउनलोड करा कर की जा रही है। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (ACEO) राजेश कुमार कौल ने सभी कलेक्टरों, जिला निर्वाचन अधिकारियों को एक पत्र लिखा है।

MP में फर्जी नर्सिंग कॉलेजों के खिलाफ बड़ा एक्शन: भोपाल के तीन समेत 19 कॉलेजों की मान्यता निरस्त, NSUI ने संचालकों पर की FIR दर्ज करने की मांग

बीएलओ को सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब के माध्यम से लिंक के जरिए यह धोखाधड़ी हो रही है। वोटर लिस्ट के काम में लगे बीएलओ के साथ यह ठगी करने की कोशिश कर रहे हैं। बीएलओ को उनके मोबाइल पर फर्जी कॉल कर संबंधित मतदान केंद्र के BLO ऐप में लॉग इन कर विवरण मुहैया करा रहे है। इतना ही नहीं उन्हें गूगल प्ले स्टोर से फर्जी BLO एप डाउनलोड करने के लिए भी कहा जा रहा है।

राजधानी के 28 थानों को मिले नए TI: हाल ही में पिछले तीन साल से एक ही जिले में पदस्थ थाना प्रभारियों के हुए थे तबादले, पुलिस कमिश्नर ने की पदस्थापना

डाउनलोडिंग में कठिनाई बताते हुए मोबाइल या कंप्यूटर को एनीडेस्क एप्लीकेशन के जरिए बीएलओ के अकाउंट से पैसे को फर्जी तरीके से ट्रांसफर कर रहे हैं। इसे लेकर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पत्र लिखा कर सभी बीएलओ को सतर्क रहने की सलाह दी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus