मनीषा त्रिपाठी,भोपाल। प्रदेश में लगातार डेंगू के मामलों में तेज़ी देखने को मिल रही है। इसी बीच नवंबर के पहले पखवाड़े के बाद तापमान में तेजी से गिरावट आने की संभावना है, ऐसे में इन 15 दिनों में डेंगू से सावधान रहने की जरूरत है। विशेषज्ञों के मुताबिक ठंड बढ़ने पर मच्छरों का लार्वा पनप नहीं पाता हैं। जिसकी वजह से डेंगू के मच्छर भी कम हो जाते है।

राजधानी में 30 से ज्यादा कॉलोनियों में बिजली कटौती: मेंटेनेंस के चलते 3 से 6 घंटे सप्लाई रहेगी बंद, ये इलाके रहेंगे प्रभावित

राजधानी भोपाल में इस साल 619 डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं जो बीते 2 साल 2021 और 2022 से अधिक है। सोमवार को सरकारी अस्पतालों में 12 मरीज, मंगलवार को 13 तो बुधवार को डेंगू से पीड़ित भर्ती मरीजों की संख्या 15 हो गई। इस साल की सर्वाधिक संख्या है। बता दें कि, यह मरीज एम्स, हमीदिया और जीपी अस्पताल में भर्ती है। इसके अलावा करीब सौ मरीज ऐसे हैं, जो निजी अस्पतालों में कार्ड टेस्ट में पॉजीटिव पाए जाने पर भर्ती है।

‘वोटर कार्ड’ वाला करवा चौथ: SDOP ने अलग अंदाज में मनाया पर्व, गिफ्ट में पत्नी को दिया ‘नया Voter ID कार्ड’ मतदाताओं से की वोटिंग की अपील

यहां से आ रहे हैं सबसे अधिक मामले
जीएससी, शहीद नगर, ईदगाह हिल्स, साकेत नगर, पिपरिया पैंदे खां, अशोका गार्डन कटारा हिल्स बैरागढ़ लालघाटी, बरखेड़ा, पिपलानी में डेंगू का हॉट स्पॉट है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus