अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है। प्रदेश में में बारिश का सिस्टम एक्टिव है। कल शाम से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश हो रही हैं। राजधानी भोपाल में मंगलवार रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। वहीं बुधवार को सीहोर, रायसेन, राजगढ़ और शाजापुर में अति भारी बारिश होने का अनुमान जारी हुआ है। मौसम विभाग ने आज कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी भोपाल, जबलपुर प्रदेश के 16 जिलों में बारिश होने की संभावन है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में बुधवार को भी बारिश की एक्टिविटी अधिक रहेगी। वहीं रायसेन के बेगमगंज इलाके में लगातार बारिश हो रही हैं। जिसके चलते बीना नदी उफान पर आ गई है। तो कोकलपुर गांव में 150 एकड़ खेत डूब गए है। इसके साथ ही बड़वानी में नर्मदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया है। वहीं श्योपुर में पार्वती नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ते जा रहा है।
12 जुलाई महाकाल आरती दर्शन, VIDEO: बाबा महाकाल का भगवान गणेश रूप में किया श्रृंगार
राजधानी भोपाल में कल शाम से लगातार बारिश हो रही हैं। मौसम विभाग ने विदिशा, बैतूल, गुना, छिंदवाड़ा, सिवनी में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं रायसेन, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, खंडवा, नर्मदापुरम, हरदा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, बुरहानपुर, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, अशोकनगर, श्योपुर, शिवपुरी, अनूपपुर, जबलपुर, मंडला, सागर, जैसे ज़िलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया हैं।
MP में विधायकों की बल्ले-बल्ले: चुनाव से पहले विधायक निधि में हुआ इजाफा, अब इतना खर्च कर सकेंगे MLA
आपको बता दें कि प्रदेश में पहले ही 10 दिनों के अंदर सामान्य से 12 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकीं है। इसके साथ ही अभी कई संभागों के अधिकांश जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक