शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में पुरानी पेंशन का मुद्दा फिर जोर पकड़ रहा है। पुरानी पेंशन स्कीम की मांग को लेकर मंत्रालय में कर्मचारियों ने अनोखा विरोध किया हैं। वल्लभ भवन में एनपीएस कर्मचारियों ने स्लोगन लिखी हुई टोपी पहनकर विरोध जताया। इधर सफाई कर्मचारियों ने सैलरी टाइम पर नहीं मिलने पर कटोरा लेकर भीख मांगते हुए प्रदर्शन किया।
पुरानी पेंशन पर प्रर्दशन
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मंत्रालय के सभी कर्मचारी संगठनों ने वल्लभ भवन में प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन स्लोगन लिखी हुई टोपी पहन किया गया। वहीं कांग्रेस नेता ने पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) बहाल को लेकर कहा कि कांग्रेस की सरकार बनती है तो बहाल की जाएगी। मध्यप्रदेश के लगभग 9 लाख कर्मचारी हैं। कर्मचारियों की मांग को देखते हुए कांग्रेस ने भी दांव खेल दिया है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने वादा किया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही पुरानी पेंशन स्कीम लागू करेंगे।
सैलरी को लेकर सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन
राजधानी में सैलरी टाइम पर नहीं मिलने से सफाई कर्मचारी परेशान हैं। जिसके चलते ISBT नगर निगम दफ्तर के बाहर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में सफाई कर्मचारियों ने कटोरा लेकर भीख मांगी हैं। इसके साथ ही वहा मौजूद अधिकारियों के सामने कटोरा लेकर जब भीख मांगी तो अधिकारी हसते हुए वहां से चले गए।
सफाई कर्मचारियों ने कहा कि समय से सैलरी नहीं मिलने से सफाई कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महीने में बिजली का बिल, ईएमआई जमा करने की 1 तारीख होती है, पर हमारी सैलरी 15 से 20 के बीच में आती है। जिसके कारण महीना निकलने में काफी दिक्कत होती है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक