शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई का दौर शुरू हो चुका है। मानसून के आखिरी दौर में प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है। वहीं प्रदेश के 17 जिलों से मानसून लौट चुका है। आने वाले 2 से 3 दिनों में इंदौर, भोपाल, नर्मदापुरम, सागर सम्भागों के अन्य हिस्सों से भी मॉनसून के जाने की संभावना जताई गई है।

MP Election 2023: कमलनाथ ने CM शिवराज पर कसा तंज, कहा- मुख्यमंत्री खुद ही पढ़ रहे हैं विदाई भाषण

मध्यप्रदेश में मानसून के आखिरी दौर में सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, शहडोल, रीवा, सतना, उमरिया, कटनी डिंडौरी में कहीं कहीं मध्यम से हल्की बारिश होने के आसार हैं। वहीं प्रदेश के 17 जिलों के साथ भिंड, ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, शाजापुर, आगर, उज्जैन, नीमच मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, धार और इंदौर जिलों से दक्षिण-पश्चिम से मानसून विदा हो गया है।

CM शिवराज ने जिलों के जन सेवा मित्रों से किया वर्चुअल संवाद, कहा- सजग प्रहरी के रूप में जनकल्याण के लिए कार्य करें जन सेवा मित्र

वहीं अगले 2 से 3 दिनों में इंदौर, भोपाल, नर्मदापुरम, सागर सम्भागों के अन्य हिस्सों से मानसून के जाने की संभावनाएं है। मौसम विभाग ने अनुसार कुछ जिलों में मध्यम से हल्की बारिश होने के आसार है। सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, शहडोल, रीवा, सतना, उमरिया, कटनी और डिंडौरी में कहीं-कहीं मध्यम से हल्की बारिश होने के आसार हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus