अजय शर्मा, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने अब कुछ ही महीने बचे है। ऐसे में शिवराज सरकार कई योजनाएं के साथ सौगात लेकर आ रहे है। इसी कड़ी में शिवराज सरकार कोविड के खिलाफ मैदानी लड़ाई लड़ने वाले 40 हजार से अधिक कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को सम्मानित करेगी।

मजबूरियों का सफर: शहडोल से पैदल निकला बेरोजगार युवक, 600 KM का रास्ता तय कर पहुंचेगा भोपाल, सीएम शिवराज से करेगा कंपनी की शिकायत

कोरोना महामारी में जहां पूरा देश घरों में कैद था वहीं पुलिसकर्मियों और कई कर्मचारी अपनी ड्यूटी निभा रहे थे। इसी के चलते चुनावी साल में सीएम शिवराज सिंह पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों को एक बड़ी सौगात देते जा रहे हैं। सीएम शिवराज ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ने वाले तमाम शासकीय कर्मचारियों पुलिसकर्मियों को “कर्मवीर योद्धा” माना है।

Breaking: खेत में आकाशीय बिजली गिरने से एक मौत, 7 लोग झुलसे, घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे विधायक

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभी कर्मचारियों पुलिसकर्मियों को प्रमाण पत्र प्रदान करने की अनुमति प्रदान की है। इसके साथ ही राज्य सरकार कर्मवीर योद्धा पदक” और प्रशस्ति पत्र से भी इन्हें सम्मानित करेगी। इसमें खास बात यह रहेगी की सीएम शिवराज के हस्ताक्षर वाले प्रशस्ति पत्र होंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus