शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के 24 जिलों में मौसम विभाग ने अति भारी से भारी भारिश का ऑरेज और यलो अलर्ट जारी किया है। छिंदवाड़ा, सिवनी, नर्मदापुरम, हरदा, खरगौन, बड़वानी, इंदौर, उज्जैन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज एलर्ट जारी किया है। वहीं डिंडोरी, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, रायसेन, सिहोर भोपाल, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, देवास जिलों में भारी बारिश का यलो एलर्ट जारी किया।

वहीं इछावर में भारी बारिश के चलते दर्जन भर से अधिक गांवों का सडक सम्पर्क टूट गया हैं। इसके साथ ही यह के गांव टापू में तब्दील भी हो गए है। इछावर में शुक्रवार की सुबह मूसलाधार बारिश होने के कारण लसूडियां, कालापीपल सहित दर्जन भर गांवों का सड़क सम्पर्क पूरी तरह से कट गया हैं।

MP में लोकायुक्त की कार्रवाईः आदिम जाति कल्याण विभाग के AC 80 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, इधर तहसील कार्यालय के बाबू का घूस लेते Video वायरल

इसके साथ ही कालापीपल पुल पानी में पूरी तरह से डूब गया। वहीं पानी भराने से गांवों की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई। तो निचली बस्तियों के कई घरों में बारिश का पानी घुस गया। जिसकी वजह से घरों में रखा ग्रहस्थी का सामान भीगने से पूरा खराब हो गया है। सड़कों पर भारी मात्रा में पानी भरा होने के कारण ग्रामीण अपने घरों में कैद होकर रह गए। हालत यह है कि छात्र – छात्राएं स्कूल, कालेज भी नहीं जा पा रहे हैं।

स्कूल में स्वीपर नहीं तो बच्चों से साफ कराया टॉयलेट: गंदगी से पटे शौचालय की सफाई करते नजर आई छात्राएं, परिजनों ने जताई आपत्ति

इछावर सीहोर भोपाल जाने वाला रास्ता भी हुआ बंद भारी बारिश के चलते भोपाल सीहोर आष्टा का भी सड़क संपर्क पूरी तरह से टूट गया है। इछावर थाने के सामने पुल पर काफी पानी होने के कारण वाहनों की लंबी कतारें लगी है। वहीं कई बसों का आना-जाना भी थम गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus