भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में दौरे पर आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं। इस दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा केंद्रीय मंत्री अमित शाह का स्वागत करेंगे। नरोत्तम मिश्रा को मिनिस्टर इन वेटिंग नामित किया गया हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह विभानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर रणनीति बनाएंगे। इस बैठक में गृहमंत्री के साथ चुनाव प्रभारी अश्विनी वैष्णव और भूपेंद्र यादव समेत पार्टी के कई पदाधिकारी और नेता भी शामिल होंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल दौरे के लिए शाम 6 बजे दिल्ली से रवाना होंगे और शाम 7:15 बजे पर भोपाल एयरपोर्ट पहुचेंगे। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा एयर पोर्ट पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह का स्वागत करेंगे। जिसके बाद शाम 7:35 बजे अमित शाह प्रदेश बीजेपी कार्यालय जाएंगे और वहा मीटिंग लेंगे। शाम 7:35 से रात 11:30 बजे बैठक में शामिल होगा। इसी समय वे पार्टी कार्यालय में डिनर भी करेंगे। जिसके बाद रात 11:50 बजे वह कार्यालय से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
कुछ ही महीनों में मध्यप्रदेश में विभानसभा चुनाव होने वाले है। जिसे लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह तक केंद्र के सभी बड़े नेता लगातार मध्यप्रदेश का दौरा कर रहे है। वहीं अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शाम भोपाल दौरे पर आ रहे है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक