चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के भंवरकुआं थाना क्षेत्र से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। अज्ञात बदमाश ने जैन परिवार के घर में अंडे फेंककर टीन सेट हटाने को लेकर जान से मरने की धमकी दी है। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

स्वर्णरेखा नदी पर फोरलेन एलिवेटेड कॉरिडोर को मंजूरी: सिंधिया ने ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर जताई खुशी, सीएम शिवराज का जताया आभार

यह है पूरा मामला

इंदौर में एक जैन परिवार के घर पर बदमाश ने कई अंडे फेंके, जिसमें से एक अंडे के अंदर पर्ची भी मिली। इस पर्ची पर लिखा कि टीन शेड हटा दे भाई काफी परेशान हो रहे हैं, आज अंडा फेंक रहे नहीं तो गोली मार देंगे। इंदौर पुलिस ने बताया कि, पीड़ित नवीन कुमार जैन मनीष बाग कॉलोनी के निवासी है। नवीन ने शिकायत की गई है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनके घर पर काफी सारे अंडे फेंके गए हैं। उन्हीं अंडे में से एक अंडे में कागज का टुकड़ा मिला।

Breaking: खेत में आकाशीय बिजली गिरने से एक मौत, 7 लोग झुलसे, घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे विधायक

नवीन को अज्ञात बदमाश ने उस पर्ची में लिखा कि, शेड तोड़ दे निक्कू भाई परेशान हैं, नहीं तो तुझे गोली मार देंगे। इस तरह की धमकी मिलने के बाद फरियादी ने पूरे मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पुलिस का कहना है कि, अभी पूरे मामले में जांच की जा रही है। साथ ही आसपास लगे तमाम सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं। जिससे अज्ञात व्यक्ति का पता लगाया जा सके।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus