शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए ED, IT से लेकर लोकायुक्त विभाग लगातार छापामार कार्रवाई कर रही है। इस बीच खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत आयकर विभाग के निशाने पर आ गए हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट मंत्री के रिश्तेदारों की बेनामी संपत्ति खंगाल रही है। अब तक टीम को मंत्री के साले हिमांचल सिंह राजपूत, उनकी पत्नी और बेटे की करीब 195 एकड़ जमीन मिली है। इसमें 50 एकड़ के करीब वह जमीन भी शामिल है, जो गोविंद सिंह, उनकी पत्नी और बेटे को दान में दी गई या उन्हें बेची गई। इसे लेकर कांग्रेस ने मंत्री पर निशाना साधा है।
पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सौरभ शर्मा की नियुक्ति से संबंध नहीं होने का किया दावा, इधर कांग्रेस ने जारी किया हस्ताक्षर वाला लेटर, कहा- अब आप संन्यास ले ही लीजिए
उमंग सिंघार ने मंत्री गोविंद राजपूत पर बोला हमला
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया X पर लिखा, “ये मंत्री जनसेवा के लिए राजनीति में आए हैं या रिश्तेदारों की संपत्ति बढ़ाने? MP सरकार के खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत अब IT के निशाने पर आ गए। आयकर विभाग ने उनके साथ उनके रिश्तेदारों की करीब 195 एकड़ बेनामी संपत्ति की पड़ताल शुरू कर दी। आश्चर्य इस बात की भी है कि आज के जमाने में भी लोग 50 एकड़ जमीन दान देने लगे। जमीन गड़बड़ी के मामले में गोविंद राजपूत लगातार विवादों में रहे, पर सरकार आंखे मूंदकर बैठी है। अब IT ने तो विवादास्पद जमीन पर उपजाई फसल का ब्यौरा भी तलाशना शुरू कर दिया। ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस लाडले नेता पर क्या मौन बाबू की सरकार कोई कार्रवाई करेगी?”
गाय को जल्द राष्ट्रमाता घोषित किया जाएगा! MP के मंत्री ने दिए बड़े संकेत, कहा- सिर्फ कागजी घोषणाएं करने के पक्ष में नहीं सरकार
BJP ने किया पलटवार
कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा ने पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा, “भ्रष्टाचार का जहां भी मामला सामने आता है, मोहन सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। उसी के आधार पर लोकायुक्त की कार्रवाई कर रही है। सरकारी एजेंसियां भाजपा की सरकार में जांच कर रही है। अगर किसी के पास काली कमाई है तो उसे पकड़कर कार्रवाई कर रहे हैं तो कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों हो रहा है? उन्होंने 15 महीने की सरकार में भ्रष्टाचार का अड्डा बना कर रखा था। उस दौरान तत्कालीन कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री के करीबियों पर छापे पड़े थे। उस दौरान करोड़ों रुपए बरामद हुए थे, जिसकी जांच आज भी जारी है।”
सौरभ शर्मा ने सरकार से मांगी सुरक्षा: वकील बोले- गारंटी मिले तो सामने आने को तैयार, पकड़ा गया पैसा ब्यूरोकेट्स और राजनेताओं का
‘भाजपा की चिंता छोड़कर खुद की चिंता करे कांग्रेस’
नरेंद्र सलूजा ने आगे कहा, “कांग्रेस भाजपा की चिंता छोड़कर खुद की चिंता करे। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। नेता प्रतिपक्ष के जिला अध्यक्ष पर अवैध वसूली तमाम तरह की लूट, डकैती के आरोप लग रहे हैं तो उसका जवाब दीजिए। उन्ही की सरकार में नेता प्रतिपक्ष ने दिग्विजय सिंह पर शराब माफिया, रेत माफिया जैसे तमाम आरोप लगाए थे। बेहतर होगा कि उस पर बात करें। भाजपा कार्रवाई करने में सक्षम है। इसकी जद में कोई कांग्रेस नेता भी आएगा तो उसे भी बख्शा नहीं जाएगा।”
अपैक्स बैंक घोटाला: मंत्री की नाक के नीचे खेला! उमंग सिंघार का आरोप- विश्वास सारंग के OSD और रिश्तेदारों का हुआ चयन, दिग्विजय बोले- अंधा बांटे रेवड़ी
कांग्रेस नेताओं तक पहुंच रही जांच की आंच: बीजेपी
वहीं बीजेपी प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने कहा, “मोहन सरकार में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई से कांग्रेस नेता हतोत्साहित हैं। इस वजह से इस तरह का की टिप्पणी कर रहे हैं। जांच की आंच कांग्रेस नेताओं तक पहुंच रही है। इस वजह से भाजपा नेताओं पर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। भाजपा सरकार ने कोई दोहरा चरित्र नहीं रखा है। जो लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं, उन पर निष्पक्षता के भाव से कार्रवाई की जा रही है। क्राइम और करप्शन पर जिस तरह जीतो टॉलरेंस की नीति है, इस प्रकरण में स्पष्ट देखी जा सकती है।”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक