कुमार इंदर, जबलपुर। शहर के हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक द्वारा कोर्ट में वकील को धमकी देने का मामला सामने आया है। जिला अदालत (District court) में पेश करते वक्त हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल ने वकील को धमकी देने की बात कही। रिपोर्ट होने पर ओमती पुलिस ने अलग से मामला दर्ज (Case registerd) कर लिया है। बदमाश के खिलाफ दो दिन पहले ही एक केस और दर्ज हुआ था।

MP WEATHER UPDATE: प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी, इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट, सागर में भारी बारिश के कारण आज सभी स्कूलों में छुट्टी

बता दें कि, इससे पहले अब्दुल के ऊपर अस्पताल मालिक को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा था। हिस्ट्रीशीटर अब्दुल पहले से ही हत्या के प्रयास, अड़ीबाजी, अवैध वसूली सहित कई संगीन मामलों में जेल में बंद है। उसने एक बार फिर जिला अदालत में पेश करते वक्त धमकी देने की बात कही। उसको दो दिन की रिमांड के दौरान कोर्ट में ले जाया गया था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus