अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) एक बार फिर चमका है। दरअसल, जिला सरकारी अस्पताल जेपी हॉस्पिटल को NQAS सर्टिफिकेशन मिला है। अंतरराष्ट्रीय स्तर के मापदंडों पर खरा उतरने पर भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने यह सर्टिफिकेट दिया है।
भोपाल के जेपी अस्पताल को ओवरऑल 83 % स्कोर मिला। वहीं अस्पताल को क्वॉलिटी सर्टिफाइड भी दिया गया। मापदंडों के अनुसार, केंद्रीय अधिकारियों के दल ने सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण किया था। जेपी अस्पताल में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध है। वहीं सभी विभागों में इलाज और अन्य व्यवस्थाएं उच्चतम स्तर की सुविधा देने के लिए सर्टिफिकेट दिया है।
इसके साथ ही केंद्रीय अधिकारियों के दल ने अस्पताल के उपचार, साफ-सफाई, स्टाफ का व्यवहार की जांच-परख की थी। जिसके बाद निरीक्षण दल की रिपोर्ट के आधार पर जेपी अस्पताल को यह सर्टिफिकेट मिला।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक