राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले है। चुनाव से पहले दमन दीव में पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष की ट्रेनिंग होगी। यह ट्रेनिंग इसी महीने आयोजित की जाएगी। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा देशभर के राज्यों के पंचायत प्रतिनिधियों को ट्रेनिंग देंगे।
MP Mission 2023: बीजेपी चुनाव से पहले कांग्रेस में लगाएगी बड़ी सेंध! नेताओं-कार्यकर्ताओं की तैयार की जा रही लिस्ट, विचारधारा से जोड़ने होगा प्रयास

ग्रामीणों इलाकों में भाजपा को मजबूत बनाने के लिए पार्टी ने देश भर के जिला पंचायत स्तर के नेताओं को ट्रेनिंग देने की योजना बनाई है। यह ट्रेनिंग अगस्त के महीने में दी जाएगी। सूत्रों की मानें तो पार्टी ने इस कार्यक्रम को दो भागों में बांटा है। पहले वर्ग में देशभर के जिला पंचायत एवं एचटीसी के अध्यक्षों और उपाध्यक्षों को रखा गया है।

दिल्ली में MP बीजेपी की बैठक: देर रात 4 घंटे तक हुआ मंथन, विस चुनाव में पड़ोसी राज्य के विधायक होंगे तैनात, कांग्रेस की कमजोर कड़ी तलाशने पर भी हुई चर्चा

इसके साथ ही इस ट्रेनिंग में उन्हें रखा गया है जो भाजपा से जुड़े हैं या फिर भाजपा समर्थित उम्मीदवार के तौर पर जीते है। इसके साथ ही देशभर के राज्यों को भी तीन वर्ग में बांटा गया है। जिसके अभ्यास वर्ग में सम्मेलन का आयोजन अलग-अलग तीन राज्यों हरियाणा, गुजरात और पश्चिम बंगाल में किया जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष की यह ट्रेनिंग बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा देंगे। यह ट्रेनिंग विधानसभा और लोकसभा चुनाव दोनों के लिए है।

MP Police Weekly Leave: आज से रोस्टर बनाकर दिया जाएगा वीक ऑफ, भोपाल में 600 पुलिसकर्मी अवकाश पर रहेंगे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus