शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज (Gandhi Medical College Suicide) में डॉक्टर बाला सरस्वती सुसाइड मामले को लेकर जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म हो गई है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग से मुलाकात और कार्रवाई के आश्वासन के बाद हमीदिया अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म कर दी है।

हड़ताल पर एमपी के जूनियर डॉक्टर्स: स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित, अपनी मांगों को लेकर किया सुंदरकांड पाठ, रीवा में छुट्टी पर लगी रोक

प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने आज जूनियर डॉक्टरों के साथ चर्चा की। चर्चा में मंत्री विश्वास सारंग ने सुसाइड मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया। जिसके बाद जूनियर डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया।

सरस्वती सुसाइड मामले में जूनियर डॉक्टर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चतकालीन हड़ताल पर थे। जूडा की हड़ताल को करीब 7 स्टेट के जूनियर डॉक्टर ने भी सपोर्ट किया था। जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के प्रवक्ता डॉ कुलदीप गुप्ता ने बताया कि हमें तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, हरियाणा राजस्थान और बिहार से भी जूनियर डॉक्टरों का सपोर्ट मिल रहा है। वहीं भोपाल ग्वालियर इंदौर जबलपुर रीवा सागर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों भी अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर चले गए थे।

Big Breaking: गांधी मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर के बाद एक और MBBS के छात्र ने की खुदकुशी की कोशिश, हमीदिया अस्पताल में कर रहा है इंटर्नशिप

Gandhi Medical College Suicide: केरल के सांसद ने अमित शाह को लिखा पत्र, मामले में जल्द एक्शन की मांग, काले कपड़े पहनकर आज जूडा करेगा विरोध प्रदर्शन

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान सामने आया है। विश्वास सारंग ने कहा कि आज जूनियर डॉक्टर से मुलाकात हुई। मुलाकात के बाद जूडा की हड़ताल खत्म हुई है। उन्होंने कहा कि यह सब हमारे छोटे भाई बहन है जो बड़ी मेहनत से काम करते हैं। कुछ बातों पर हमने विचार मंथन किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, अधिकारियों को भी बैठक में बुलाया गया था। जूडा की मांगों को लेकर हम विचार कर रहे है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus