शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आरक्षक की शराब माफियाओं ने पिटाई की है। इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला गया। अपराधियों से बुलवाया गया कि ‘पुलिस हमारी बाप है’। वहीं घटना को लेकर कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल पूछा है कि ऐसे में आम आदमी की सुरक्षा कैसे होगी।

महाकाल लोक में महिला श्रद्धालु ने गार्ड को जड़ा थप्पड़: रोकने पर की बदतमीजी, थाने पहुंचा मामला, VIDEO वायरल

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज जी, जिनके कंधों पर कानून व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी है, उन्हें आपके शराब माफिया लाठी-डंडों से पीट रहे हैं। ऐसे में आम आदमी की सुरक्षा कैसे होगी ? इसके आगे कमलनाथ ने कहा कि मैं पुलिस के जांबाज सिपाहियों को वचन देता हूं कि हमारी सरकार में आपके मान-सम्मान और अधिकारों की रक्षा की जाएगी।

भोपाल में कांस्टेबल की पिटाई, 2 शराब कारोबारी गिरफ्तार: अयोध्या नगर टीआई निलंबित, देर तक खुली थी शराब की दुकान

कांस्टेबल के साथ मारपीट करने वाले 2 शराब कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला गया। अपराधियों से बुलवाया गया कि ‘पुलिस हमारी बाप है’। इसके साथ ही समय से अधिक देर तक शराब की दुकान खुली होने पर थाना प्रभारी रितेश शर्मा को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया गया है।

MRP से अधिक दाम पर शराब बेचना पड़ा महंगा: 6 दुकानों का लाइसेंस निलंबित, आबकारी विभाग की कार्रवाई

बता दें कि देर रात भोपाल के अयोध्या नगर में पुलिसकर्मी पर शराब कारोबारियों ने हमला कर दिया था। घटना का यह वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। शराब कारोबार से जुड़े आरोपी अजीत द्विवेदी और भूपेन्द्र सेंगर है। सूत्रों के अनुसार इन लोगों को एक मंत्री का संरक्षण भी प्राप्त है। वहीं वीडियो वायरल होने पर आरोपी अमित, अजीत, सचिन पर धारा 307, 294, 353, 332, 333, 506, 186, 427, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus