अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसून का दौर जारी हैं। प्रदेश में अगले दो दिन तेज बारिश होने की संभावना जताई गई हैं। राजधानी भोपाल में सुबह से बारिश हो रही है। आज भी कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं मौसम विभाग ने एक दर्जन से भी अधिक जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया हैं।

प्रदेश के ग्वालियर, जबलपुर के साथ 23 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले दो दिन बारिश की एक्टिविटी अधिक रहेगी। राजधानी भोपाल में मध्यम से तेज बारिश होने की उम्मीद है। तो वहीं इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, सागर संभाग के जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है।

MP में डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ FIR: निलंबित कर बुरहानपुर किया अटैच, जानिए क्या है पूरा मामला ?

फ़िलहाल बारिश से नहीं मिलेगी राहत

नॉर्थ ईस्ट राजस्थान के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। यह उत्तरी मध्यप्रदेश से गुजर कर पूर्व की ओर जाएगा। ट्रफ लाइन एक्टिव होगी जिसके कारण प्रदेश में बारिश होगी। प्रदेश के कई जिलों में आज भी भारी बारिश का दौरे जारी रहेगा। वहीं मौसम विभाग ने एक दर्जन से भी अधिक जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। विदिशा, राजगढ़, खंडवा, नीमच, मंदसौर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, अनूपपुर, उमरिया, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, पन्ना, सागर, दमोह, छतरपुर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया हैं।

MP विस का मानसून सत्रः टमाटर की माला पहनकर पहुंचे विधायक को रोका, मंत्री बोले- विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं, पटवारी परीक्षा में गड़बड़ी के लगाए आरोप

वहीं भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, शहडोल, जबलपुर, सागर, रीवा और इंदौर संभाग में भी तेज बारिश की होने की संभावना जताई गई है। राजस्थान के जैसलमेर, शिवपुरी, सीधी होते हुए ट्रफ लाइन गुजर रही जिसकी वजह से बारिश का असर ऊपरी अंचलों में अधिक दिखाई दे रहा है। बता दें कि 1 जून से 10 जुलाई तक सामान्य से 13 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus