शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव अब नजदीक आ गया है। चुनावी माहौल में पलटवार का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में प्रदेश में भाजपा के बड़े नेताओं के जमावड़े पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने एमपी बीजेपी पर तंज कसते कहा कि भाजपा की सामूहिक विदाई का समय आ गया है। वहीं उन्होंने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ नाथ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दूर से राजतंत्र चलाए जाते हैं लोकतंत्र नहीं, क्योंकि लोकतंत्र की दिशा नीचे से ऊपर की ओर होती है। ये बात अलोकतांत्रिक भाजपा की समझ में नहीं आयेगी। उन्होंने आगे कहा मध्य प्रदेश बीजेपी दिखावटी चुनाव लड़ रही है। बीजेपी नेताओं के बयान से साफ पता चल रहा है प्रदेश में कांग्रेस को जन समर्थन मिल रहा है और इससे नेता हताश हो रहे है।

कमलनाथ का ट्वीट
वहीं बीजेपी पर हमला बोलते हुए पीसीसी चीफ कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, मप्र में जिस प्रकार भाजपा के वरिष्ठ नेतागण अपने साक्षात्कारों में उनकी अपनी ही पार्टी द्वारा अपनी अवहेलना, उपेक्षा और अपमान की सरेआम बात कर रहे हैं, उससे साबित हो गया है कि कांग्रेस के प्रति जन-समर्थन देखकर भाजपा पहले ही हताश हो चुकी है और दिखावटी चुनाव लड़ रही है, इसीलिए न उसके पास रणनीति है न सेनापति। इसीलिए न वो वरिष्ठों को महत्व दे रही है न कनिष्ठों को।

भाजपा दिल्ली से ही मप्र का चुनाव संचालित करके दिखा रही है कि उसे न तो मप्र के नेतृत्व पर विश्वास है, न नेताओं और संगठन पर। दूर से राजतंत्र चलाए जाते हैं लोकतंत्र नहीं क्योंकि लोकतंत्र की दिशा नीचे से ऊपर की ओर होती है; न कि ऊपर से नीचे, लेकिन ये बात अलोकतांत्रिक भाजपा की समझ में नहीं आयेगी। भाजपा की सामूहिक विदाई का समय आ गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus