मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्यप्रदेश के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इसी बीच राजधानी भोपाल में दिन में तेज धूप के साथ चिलचिलाती गर्मी के बाद रात में ठंड महसूस हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 जिलों में बारिश की सभावना जताई है। वैज्ञानिकों के अनुसार अगले हफ्ते से शीत लहर के साथ मौसम मे ठंडक आएगी।

मध्य प्रदेश में धूप छांव का सिलसिला जारी है। मानसून की विदाई के बाद प्रदेश के 13 जिलों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने सागर, देवास, भोपाल में भी बारिश होने का अनुमान लगाया है। वहीं आज ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, श्योपुर, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह,पन्ना और सतना में बारिश के आसार है।

अगले हफ्ते से पड़ेगी तेज ठंड- मौसम विभाग
मौसम विभाग के नए पूर्वानुमान के अनुसार अगले हफ्ते से तेज ठंड पड़ सकती है। वहीं आज से प्रदेश के कई जिलों में गुलाबी ठंड देखने को मिलेगी। बतादें की मानसून की विदाई के बाद से तापमान में लगातार वृद्धि देखी जा रही थी। तेज धूप के चलते लोगों ने दिन में घर से बाहर निकलना भी काम कर दिया था। वहीं रात के समय मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। ठंडी हवा के साथ रात में तापमान में भी गिरावट आई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus