शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी माहौल गर्म होते जा रहा है। भाजपा पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाहा ने अपनी ही सरकार को घेरा है। नारायण सिंह कुशवाहा ने संगठन और सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग कुशवाहा समाज की नहीं सुनते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सिंधिया के सामने कह चुका हूं, बीजेपी को समाज का वोट कैसे करेगा। कुशवाहा समाज पर जब अन्याय होता है, तब अपराधियों पर बुलडोजर क्यों नहीं चलता है।

BJP मीडिया विभाग में 9 पदाधिकारियों की नियुक्ति: बृजगोपाल, मिलन भार्गव और गुलरेज शेख बने प्रदेश प्रवक्ता, देखें पूरी लिस्ट

भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाहा ने अपने ही पार्टी को घेरा है। राजधानी भोपाल में 8 अगस्त को हुए कुशवाहा समाज के प्रांतीय सम्मेलन में सिर्फ बीजेपी नेताओं को ही बुलाने पर वह नाराज हैं। उनका कहना है कि सम्मेलन में हर दल से जुड़े समाज के लोगों को बुलाना जाना चाहिए था। नारायण सिंह ने बैठक में कहा कि बीजेपी के लोग कुशवाहा समाज की नहीं सुनते हैं।

जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को मजबूर बच्चे: सालों से नदी पर नहीं बना पुल, शिवराज मामा से लगाई बनवाने की गुहार 

बता दें कि नारायण सिंह मध्य प्रदेश के गृह राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। उन्होंने ग्वालियर के पार्षद शैलू कुशवाहा की हत्या और कुशवाहा समाज के उत्पीड़न की घटनाओं पर कार्रवाई न होने का भी जिक्र किया। संगठन और सरकार पर नारायण सिंह कुशवाहा ने सवाल उठाते हुए कहा कि 31 जुलाई को कुशवाहा समाज के सम्मेलन में दो लाख लोगों को बुलाने का लक्ष्य दिया था। तब वहां कितनी संख्या हुई ?

इसके आगे उन्होंने कहा कि अशोकनगर के कुशवाहा समाज के कार्यक्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने मैनें कहा था कि महाराज भाजपा के लोग कुशवाहा समाज की बात नहीं सुनते। इसके आगे उन्होंने कहां यह समाज की पीड़ा है। ये समाज फिर बीजेपी को वोट कैसे करेगा। नारायण सिंह कुशवाहा ने बुलडोजर की कार्रवाई में भी भेदभाव के आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कुशवाहा समाज पर जब अन्याय होता है तब अपराधियों पर बुलडोजर क्यों नहीं चलता है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus