शिखिल ब्यौहार,भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Elections) की गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। एमपी में केजरीवाल के दौरे के साथ आप पार्टी के एमपी में दिल्ली और पंजाब मॉडल को लेकर जमकर सियासत हो रही है। आप के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव पंकज सिंह के दिल्ली पंजाब को बदलने के बाद एमपी की बारी है वाले बयान पर बीजेपी ने निशाना साधा है। नरेंद्र सलूजा ने कहा कि MP में शिवराज मॉडल चलेगा।
दिल्ली-पंजाब के बाद एमपी में बदलाव का इंतजार- आप
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव पंकज सिंह ने कहा कि एमपी में बीजेपी की सरकार है। बीजेपी पिछले कई सालों से जनता से किए गए वादे नहीं निभा पाई है। पिछली बार जनता ने कांग्रेस को मौका दिया था। पर विधायकों के बिक जाने से एक बार फिर बीजेपी सत्ता में आ गई।
पंकज सिंह ने आगे कहा कि जितने घोषणा पत्र कांग्रेस और बीजेपी बनाती है, वो केवल चुनावी होते हैं। हमने दिल्ली में घोषणाओं को पूरा करके बताया है। हमने दिल्ली में जो कहा वो पूरे किया है। ऐसे ही पंजाब में भी हमने बिजली और पानी की समस्या से निजात दिलाया। उन्होंने कहा कि मप्र में जनता जिस बदलाव का इंतजार कर रही है।
पंकज सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 20 अगस्त को रीवा आएंगे। यहां वे जन संवाद करेंगे। इसके साथ ही रैली, टाउन हॉल मीटिंग जैसे कई कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ ही केजरीवाल एमपी में बड़ी गारंटी की घोषणा करेंगे।
MP में चलेगा शिवराज मॉडल- सलूजा
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा है। नरेंद्र सलूजा ने कहा कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस की ए, बी, सी टीम का हिस्सा है। मध्य प्रदेश में बसपा सपा और आप पार्टी नहीं चलेगी। उन्होंने कहा मध्य प्रदेश में बीजेपी का जनाधार है। दिल्ली पंजाब नहीं बल्कि मध्यप्रदेश में चलेगा शिवराज का विकास मॉडल। मध्यप्रदेश में कमलनाथ का छिंदवाड़ा मॉडल भी फेल हुआ था।
इसके आगे कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि चुनावों को देख कमलनाथ संतों की शरण में जा रहे है। दिल्ली और पंजाब में केजरीवाल के मॉडल की पोल खुल चुकी है। केजरीवाल के झूठे वादे और भ्रष्टाचार से पंजाब और दिल्ली की जनता त्रस्त है। मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी का कोई प्रभाव नहीं है। कांग्रेस हो या आप या हो कोई अन्य दल सभी को जनता नकार चुकी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक