भोपाल। सांस्कृतिक महोत्सव शुरू होने से पहले ही मां अंबे की भक्ति के साथ रास-उल्लास में डूबे भक्तों ने सर्किल में उतरकर जोश दिखाया। सुंदर वन मैदान पर फाइनल रिहर्सल हुई। इसमें एक हजार से अधिक युवाओं ने गरबा के साथ डांडिया भी किया। महोत्सव 18 अक्टूबर को शुरू होगा। सिंधी मेला समिति के इस आयोजन में लल्लूराम डांट कॉम डिजिटल पार्टनर है।
बतादें कि फाइनल रिहर्सल में बैरागढ़, ईदगाह हिल्स, गांधीनगर, पंचवटी, ग्लोबस ग्रीन, संत कंवरराम कालोनी, सिंधु दर्शन भेल, सिंधी कालोनी एवं भेल के युवाओं ने जोश दिखाया। मुख्य प्रशिक्षक के निर्देशन में युवाओं ने तीन ताली थीम पर भी धूम मचाई। प्रसिद्ध गायक नरेश गिदवानी ने अपनी मधुर आवाज में जैसे ही सिंधी गीत ठार माता ठार गाना शुरू किया, युवाओं का हुजूम झूम उठा। गरबा मेला समिति के अध्यक्ष मनीष दरियानी ने बताया कि फाइनल रिहर्सल महोत्सव का शुभारंभ बुधवार को रात आठ बजे होगा। इस दौरान काफी लोग यहां उपस्थित रहेंगे। खास यह है कि टीवी पर भगवान श्रीकृष्ण की भूमिका निभा चुके सुमेद मुदगलकर कृष्ण की लीलाएं करते नजर आएंगे।
फूड जोन में व्यंजन के स्वाद
सुंदर वन नर्सरी में इस बार फूड जोन भी बनाया गया है। यहां परंपरागत इंडियन, कांटिनेंटनल एवं साउथ इंडियन व्यंजनों के साथ ही सिंधी व्यंजन कढ़ी चावल, मिठी भोरी एवं बीह पटाटा आदि का स्वाद भी लोग चख सकेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus