भीपाल। मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी हैं। इसी के चकते दर्जन भर से अधिक ज़िलों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं। छिन्दवाड़ा, सिवनी, बैतूल, विदिशा ,हरदा, गुना, अशोकनगर, सीहोर, धार, रतलाम में भारी बारिश का अनुमान लगाया हैं। वहीं जबलपुर, मंडला, दमोह, नरसिंहपुर, सागर, रायसेन, भोपाल, राजगढ़, खंडवा, नर्मदापुरम, झाबुआ, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर और शिवपुरी में मध्यम से भारी वर्षा होने की येलो अलर्ट जारी किया गया हैं।

MP में दर्दनाक हादसाः खेत में करेंट लगने से पिता-पुत्र की मौत, एक गंभीर

मौसम विभाग ने इंदौर-उज्जैन संभाग के 5 जिलों में अति भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इंदौर, धार, रतलाम, मंदसौर और नीमच में 24 घंटे में 8 इंच तक बारिश होने की संभावना लगाया गया हैं। आधे से ज्यादा प्रदेश के जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इनमें इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, सागर, ग्वालियर-चंबल, शहडोल जैसे जिले शामिल हैं।

MP मॉर्निंग न्यूजः राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का आज ग्वालियर आएंगी, IITM के दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल

सीनियर मौसम वैज्ञानिक ने जानकारी देते हुए बताया कि, बीते 24 घंटे में ग्वालियर-चंबल संभाग के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुेलेशन सक्रिय था। इसके साथ ही यह पूर्व दिशा की ओर बढ़कर उत्तरप्रदेश के मध्य हिस्सों में पहुंच गया है। इसके साथ ही दक्षिण-पश्चिम हवाओं के साथ साथ अरब सागर और दक्षिण-पूर्वी हवाओं और बंगाल की खाड़ी की में नमी बनी हुई है। जिसके कारण भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।

13 जुलाई बाबा महाकाल का दर्शनः श्रावण माह एकादशी को सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया

क़रीब 8 संभागों में आज बरसेगा पानी
प्रदेश में मानसून का दौर लगातार जारी है। मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, चम्बल, शहडोल, इन्दौर, जबलपुर में बारिश की संभावना जताई हैं। एमपी में भारी से अति भारी बारिश और वज्रपात के लिए मौसम वैज्ञानिक ने ऑरेंज एलर्ट जारी किया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus