शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की पिछड़ा वर्ग सूची (OBC) में सम्मिलित 5 जातियों को केंद्रीय सूची में सम्मिलित करने के लिए आज जनसुनवाई हुई। लेकिन फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया। विभाग को त्रुटियों में सुधार करने के निर्देश दिए गए हैं। अब सर्वे रिपोर्ट की कमियों को जल्द से जल्द पूरा कर राष्ट्रीय आयोग भेजी जाएगी। रिपोर्ट आने के बाद महीने के भीतर फिर रिव्यू होगा। 

नर्सिंग घोटाले से जुड़ी फाइल गायब: कॉलेज की पात्रता का बनने वाली थी आधार, उमंग सिंघार बोले- ये पब्लिक है ये सब जानती है

मध्यप्रदेश शासन, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकीय विभाग के अंतर्गत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद से 32 जाति / उपजाति/वर्ग समूह के सामाजिक, शैक्षणिक एवं सेवा में पिछड़ेपन के आंकड़े एकत्रित करने के लिए सर्वे कार्य कराया गया था,लगभग 6 माह के फील्ड सर्वे के बाद मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा उक्त जातियों के आंकड़े शासन को प्रस्तुत किए गये.. इन आंकड़ों का अध्ययन करने के लिये जनसुनवाई का आयोजन किया गया था। 

इन जातियों को OBC में शामिल करने का था प्रस्ताव 

कलार (जायसवाल), कुड़मी, दमामी, फूलमाली (फूलमारी) एवं लोढ़ा (तंवर) वर्ग  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m