भोपाल। मध्य प्रदेश में नर्सिंग घोटाले से जुड़ी फाइल गायब होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि जिन 200 नर्सिंग कॉलेज में कमियां पाई गई थी, उसके जांच के दस्तावेज नर्सिंग काउंसिल के नोडल अधिकारी कक्ष से गायब हो गए हैं। नर्सिंग काउंसिल ने इस मामले में टीटी नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। 

मामले की जांच जारी 

पुलिस का इस पूरे मामले पर कहना है कि नर्सिंग काउंसिल से शिकायत मिली है जिसमें CCTV से छेड़छाड़ और दस्तावेज गायब होने की बात कही गई है। इस मामले की जांच की जा रही है। 

निर्णय का आधार बनने वाली थी फाइल

बता दें कि नर्सिंग कॉलेज की जांच में कई कॉलेज सूटेबल और अनसूटेबल पाए गए थे। जिसके बाद रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में कमेटी  बनाई गई थी, जिसकी सारी जानकारी इस फाइल में थी। जांच के सभी महत्वपूर्ण निर्णय इस फाइल में थे। इसे हाईकोर्ट में जमा किया जाता जो निर्णय का आधार बनने वाली थी। लेकिन इस बीच इसके गायब होने से बवाल मच गया है। इस मामले में कांग्रेस ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।  

कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं, कोई जानकारी मौजूद नहीं

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “मोहन सरकार ने प्रदेश में लगा दी घोटालों की झड़ी। 200 नर्सिंग कॉलेजों के घोटाले की जांच से जुड़ी अहम फाइलें नर्सिंग काउंसिल के दफ्तर से गायब हो गईं। कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं, कोई जानकारी मौजूद नहीं।”

ये पब्लिक है ये सब जानती है: उमंग सिंघार

उमंग सिंघार ने आगे लिखा, “CBI ने पहले ही जांच में गंभीर कमियां बताई थीं , अब CBI की रिपोर्ट की अनदेखी कर ‘मौन’ सरकार इस मुद्दे को भी दबाना चाह रही है। ये पब्लिक है मौन यादव जी, ये सब समझती है, इसे जवाब चाहिए।”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m