शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोल माइंस से रिटायर्ड कर्मचारी की अंधे कत्ल का कटारा पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने गजराज वाल्मीकि और अंकित वाल्मीकि को गिरफ्तार किया है। इन दोनों आरोपियों ने पत्थर से कुचलकर रिटायर्ड कर्मचारी मिट्ठू पवार की हत्या की थी।

दरअसल 9 अगस्त को दामाद संतोष कुमार ने थाना कटरा हिल्स में रिटायर्ड कर्मचारी मिट्ठू पवार की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 13 अगस्त को मिट्ठू पवार का शव गौरीशंकर परिसर कॉलोनी के पीछे जंगल में मिला। जिसके बाद थाना अवधपुरी पुलिस ने मार्ग कायम कर जांच शुरू की।

Zomato कंपनी के कर्मचारी की पिटाई: बेखौफ बदमाशों ने तालिबानी अंदाज में तलवार से किया हमला, VIDEO वायरल

अब इस मामले में पुलिस ने आरोपी गजराज वाल्मीकि और अंकित वाल्मीकि को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार शराब पीने की बात को लेकर तीनों के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद दोनों आरोपियों ने पत्थर से कुचलकर रिटायर्ड कर्मचारी मिट्ठू पवार की हत्या कर दी थी। फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर कटारा थाना पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus