शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश में कुछ ही महीनों में विधनसभा चुनाव होने वाले है। इसी बीच संत शिरोमणि रविदास को लेकर एक बार फिर सियासी पारा चढ़ गया है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि बीजेपी में महापुरुषों, संतों, मार्गदर्शन करने वालों का हमेशा सम्मान किया है। वहीं पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी की कथनी और करनी में अंतर हैं।
MP में SDM की निकाली शव यात्रा: ABVP ने कैंपस में ताला जड़कर की नारेबाजी, जानिए क्या है पूरा मामला ?
बीजेपी ने महापुरुषों का किया सम्मान- विश्वास सारंग
सागर में बन रहा शिरोमणि रविदास का भव्य मंदिर को लेकर जमकर सियासत हो रही हैं। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बयान देते हुए कहा, सागर में संत शिरोमणि रविदास का भव्य मंदिर बनेगा। बीजेपी ने महापुरुषों, संतो, मार्गदर्शन करने वालो का हमेशा सम्मान किया है।
इसके आगे उन्होंने कहा, भगवान बिरसा मुंडा, वाल्मीकि भगवान, आदि शंकराचार्य, और अंबेडकर की जन्म स्थली को तीर्थ स्थल में परिवर्तित करने का काम भी बीजेपी सरकार ने ही किया है। हर वर्ग के उत्थान के लिए सरकार काम कर रही है। इसके आगे उन्होंने कहा, कांग्रेस ने संत रविदास के लिए कभी नहीं सोचा। कांग्रेस की राजनीति में संत रविदास को नारो तक ही सीमित किया था। कांग्रेस का दिखावा और चरित्र दोनों ही हो उजागर हो चुके है।
बीजेपी की कथनी और करनी में अंतर- सज्जन सिंह
संत शिरोमणि रविदास के मंदिर और अभियान को लेकर कांग्रेस ने पलटवार किया है। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि, तीन बार संत रविदास जी को लेकर सरकार घोषणा कर चुकी है। बहुत अच्छी बात है कि अब घोषणा पर अमल हो रहा है। बीजेपी ने पहले उज्जैन में संत रविदास का मंदिर बनाने की घोषणा थी। बीजेपी की कथनी और करनी दोनों में अंतर है। महिमामंडन करने के लिए बीजेपी पीएम मोदी से भूमि पूजन कराने जा रही हैं। इसके आगे उन्होंने कहा, बीजेपी राजनीतिक लाभ के लिए संत रविदास का पवित्र नाम उपयोग कर रही है। जातिगत राजनीति को पूरा प्रदेश का मतदाता.पहचान चुका हैं। यह भी सिर्फ बीजेपी की चुनावी पहल।
इसके साथ ही पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर कांग्रेस की तैयारी पूरी है। बुंदेलखंड की धरती से कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व चुनावी शंखनाद का आगाज करेगा। उन्होंने आगे कहा कि, कई राष्ट्रीय नेताओं के दौरे को लेकर रोडमैप तैयार हो रहा हैं।
सोनिया गांधी का भी होगा दौरा -सज्जन सिंह वर्मा
कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि, सोनिया गांधी का भी दौरा होगा। किसके लिए रोडमेप तैयार किया जा रहा। उन्होंने आगे कहा, पीएम मोदी और अमित शाह के अब तक यह चार चार दौरे हो चुके है।
विश्वास सारंग के बयान पर साधा निशाना
कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने विश्वास सारंग के बयान पर निशाना साधते हुए कहा, प्रदेश में लाड़ली बहना ही सबसे ज्यादा परेशान है। किसान से लेकर नौजवान सब परेशान हैं। सरकार की जनविरोधी नीतियों का जवाब देगी चुनाव में जनता।
कांग्रेस के निशाने पर बीजेपी की बैठक
पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की बैठक को लेकर कहा, फुर्सत में बीजेपी के नेता बैठकों में समय काट रहे है। बीजेपी की बैठकों और बयानों में सिर्फ प्रचंड बहुमत का शब्द है। इसके आगे उन्होंने कहा आगामी चुनाव में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिलेगा। कांग्रेस को ऐसी बैठकों से फर्क नहीं पड़ता।
कर्ज लेकर घी पी रही सरकार- सज्जन सिंह
पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह ने प्रदेश में विकास के सरकारी के आंकड़ों पर निशाना साधते हुए कहा, 4000 करोड़ के कर्ज से तो बच्चा भी अमेरिका से अच्छी सड़कें बनवा लेगा। कर्ज लेकर घी पी रही एमपी की सरकार। इसके साथ ही उन्होंने कहा मस्ती छान रहे सरकार के नेता मंत्री और पदाधिकारी। समय देख कर करते है विकास। कांग्रेस शासनकाल में प्रदेश बेहतर स्थिति थी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक