शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में कुछ ही महीनों में चुनाव होने वाले है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही तैयारियों में जुटे है। मध्यप्रदेश में दिग्गजों के दौरे पर सियासत तेज हो रही है। कोंग्रस ने कहा कि बीजेपी के नेता जनता के लिए नहीं बल्कि संगठन की बैठक के एमपी आते है। जिस पर बीजेपी ने पलटवार किया हैं। आशीष अग्रवाल ने कहा कि, बीजेपी के नेता जब एमपी आते हैं तो राष्ट्रवाद और विकास की गारंटी लेकर आते हैं। वहीं मध्यप्रदेश में जब-जब कांग्रेस के नेता आते हैं भ्रष्टाचार की गारंटी लेकर लाते हैं।

बीजेपी नेता ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या: मचा हड़कंप, सामने आई ये वजह 

बीजेपी के नेता जनता के लिए नहीं आते – कांग्रेस

कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अवनीश बुंदेला ने बीजेपी को निशाना साधते हुए कहा कि, बीजेपी के नेता जनता के लिए नहीं बल्कि संगठन की बैठक के एमपी आते है। वहीं कांग्रेस के नेता जनता से बातचीत के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि, बीजेपी नेता सिर्फ अपनी बात कहने आते है जनहित की बात कोई नहीं करता हैं। चार्टर्ड से आते अच्छा खान खाते हैं और निकल जाते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, प्रियंका गांधी ने जबलपुर में जनता की बात सुनी कल ग्वालियर में भी जनता की आवाज सुनेंगे। आदिवासियों की समस्या सुनने राहुल गांधी 8 अगस्त को शहडोल आएंगे। आदिवासी समाज को मध्यप्रदेश में सम्मान की आवश्यकता हैं। आदिवासियों के लिए हमेशा कांग्रेस ने काम किया और उन्हें सम्मान दिया हैं।

MP TRANSFER BREAKING: चुनाव से पहले राज्य प्रशासनिक सेवा के बाद 25 IAS अफसरों के तबादले, देखिए पूरी लिस्ट

कांग्रेस को आदिवासियों,दलितों की चिंता नहीं- बीजेपी

कांग्रेस के बयान के बाद बीजेपी मीडिया अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि, मध्यप्रदेश में जब-जब कांग्रेस के नेता आते हैं भ्रष्टाचार की गारंटी लेकर लाते हैं। बीजेपी के नेता जब एमपी आते हैं तो राष्ट्रवाद और विकास की गारंटी लेकर आते हैं। उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस को आदिवासियों,दलितों की चिंता नहीं हैं। आदिवासियों की चिंता होती तो भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ धरना देते एमपी कांग्रेस।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, राजस्थान में महिलाओं और दलितों पर बढ़ते अत्याचार के खिलाफ आंदोलन करती कांग्रेस। राजस्थान में सबसे ज्यादा महिलाओं के साथ रेप हुआ हैं। कांग्रेस को सिर्फ अपने परिवार और भ्रष्टाचार करने की चिंता रहती हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus